लखनऊ (मानवी मीडिया)मुख्यमंत्री के निर्देशों का असर सम्पूर्ण प्रदेश में साफ दिखने लगा है, परिवहन विभाग प्रशासन के सहयोग से पूरे प्रदेश में अवैध बस स्टेशनों और अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ लगातार करवाई कर रहा है। यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने दी उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा 05 अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की गई है जिसमें एसडीएम, एसीपी, एआरटीओ-पीटीओ, डीएमओ तथा एसएचओ शामिल है। संयुक्त टीम द्वारा जनपद के 05 प्रवेश स्थलों पर रात्रि 11ः00 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक ओवरलोड माल यानांे के प्रति सघन कार्रवाई की गयी।
उप परिवहन आयुक्त ने बताया कि टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों में कुल 07 ट्रकों का चालान तथा 17 ट्रकों को संबंधित थानों में बन्द किया गया। इसके साथ ही टीम द्वारा अवैध रूप से मुख्य मार्ग को अवरोध/अवैध पार्किंग में कुल 14 वाहनों का चालान किया गया। इससे अनावश्यक लगने वाले जाम से शहर को निजात मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है।