उ0प्र0 प्रवर्तन की कार्यवाही से लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 21, 2022

उ0प्र0 प्रवर्तन की कार्यवाही से लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए


लखनऊ: (
मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 मई से 20 मई तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 7673 वाहनों का चालान किया गया तथा 1046 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल   423.42 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया। 

परिवहन उपायुक्त  निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 20 मई तक की गई कार्रवाई में 1102 बसों का, 1532 ट्रकों का तथा 5039 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 226 बसों, 356 ट्रकों व 464 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।

मुख्यमंत्री  एवं परिवहन मंत्री की मंशानरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। साथ ही अवैध बस अड्डों के खिलाफ प्रवर्तन की टीम लगातार कार्यवाही करते हुए वाहनों का चालान एवं उन्हें सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। इससे अनावश्यक लगने वाले जाम से शहर को निजात मिल रहा है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है।

Post Top Ad