लखनऊ ( मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा है कि उच्च शिक्षा में आयोजित हो रही परीक्षाओं की सुचिता, गरिमा व गोपनीयता को बनाये रखा जाय,इसके लिए जो भी आवश्यक हो, हर सम्भव कदम उठाये जाय।
उच्च शिक्षा मंत्री ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ जूम ऐप के माध्यम से अपने कार्यालय कक्ष से वर्चुअल मीटिंग कर परीक्षाओं को सुचितापूर्ण ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने परीक्षा पर अनियमितता होने पर इसकी शिकायत करने के लिये व्हाट्स ऐप नं0-8081572223 जारी किया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक , परास्नातक एवं अन्य पाठ्यक्रम से संबंधित संचालित हो रही परीक्षाओं का जायजा लिया। निर्देश दिए कि परीक्षाओं को सुचितापूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध रहे l साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व ही पहुंचाया जाय। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की जांच के लिए सचल दल की संख्या में वृद्धि करने के भी निर्देश दिये।
योगेन्द्र उपाध्याय ने निर्देशित किया कि प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं की निगरानी के लिये इनका परिवहन जियो टैगिंग से सुसज्जित वाहनों के माध्यम से किया जाए। इनके पर्यवेक्षण के लिये
नोडल सेंटर पर पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएl