लखनऊ (मानवी मीडिया)उ0 प्र0 पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण निम्नवत
01. *जनपद आजमगढ़:* थाना सरायमीर पुलिस द्वारा *शातिर गोकश अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़* में अभियुक्त मोहम्मद आमिर को *गोली लगने से घायल होकर उसके 03 साथियों-* मसरूफ अहमद, मोहम्मद अब्दुल व जावेद अख्तर के साथ गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा, कारतूस, 01 कुन्टल गोमांस व 02 बाइक बरामद की गई है.*
02. *जनपद शाहजहॉंपुर:* थाना सदर बाजार पुलिस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा *चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किये गये पुलिस हिरासत से फरार अभियुक्त* प्रियांशु वाजपेयी निवासी मो.अंटा चमकनी थाना सदर बाजार जिला शाहजहापुर को *12 घंटे के अन्दर पुन: गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.*
03. *जनपद अलीगढ़:* थाना मडराक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर *जुआ खेल रहे 14 जुआरियों* को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है़. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01लाख 56 हजार 226 रुपये नकद, 02 ताश की गड्डी, 02 तमन्चा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.*
04. *यूपी एसटीएफ व जनपद जौनपुर:* एसटीएफ फील्ड युनिट प्रयागराज व थाना रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा *अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 शातिर शराब तस्करों-* जतिन कुमार निवासी डेरा बसी थाना डेरा बसी जनपद मोहाली पंजाब, बंटी खान निवासी मगलयी थाना मेसनगर जनपद अम्बाला हरियाणा व मिन्टू सिंह निवासी नयागांव कृष्णा कालोनी थाना सदर जनपद अम्बाला हरियाणा को संजय नगर से कुछ दुर भदोही जौनपुर मुख्य मार्ग पर 02 टाटा कन्टेनर ट्रक से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से दोनों ट्रकों में लदी कुल 1970 पेटी में 38592 बोतल अंगेजी शराब अनुमानित कीमत करीब 02 करोड़ रूपये बरामद किया गया है.* अभियुक्तगण शराब को हिमाचल प्रदेश से लादकर जौनपुर व रांची में आर्डर पर बेचने हेतु ले जा रहे थे.
05. *जनपद शाहजहॉंपुर:* थाना काँठ पुलिस द्वारा *गोकशी के मुकदमे में 10 माह से वाँछित चल रहे 10000-10000₹ के पुरस्कार घोषित 02 शातिर टॉप-10 अभियुक्तगण* शानू व वाहिद निवासीगण ग्राम कमलनैनपुर प्रहलादपुर थाना कांट जिला शाहजहाँपुर को रमपुरा पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 02 देशी तमन्चा व कारतूस बरामद किया गया है.*
06. *जनपद सहारनपुर:* थाना सदर बाजार व क्राईम ब्रान्च सहारनपुर की संयुक्त टीम द्वारा *लूट की घटना का खुलासा करते हुए गंगोह बस अडडे तिराहे पर चैकिंग के दौरान 03 शातिर लुटेरों-* अंशु, शिवम व हर्षित प्रजापति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी, लूट की 02 सोने की चेन, 01 पैन्डिल, 02 कान के बुन्दे, 01 मोबाइल व 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया है.*
07. *जनपद भदोही:* भदोही पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट महोदया के आदेश से गैंगलीडर अभियुक्त विजय मिश्रा निवासी ग्राम कौलापुर थाना गोपीगंज भदोही द्वारा विभिन्न बैंक खातों में आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ हेतु *आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन अपने बेटे, बहु, गैंग के सदस्य व प्राइवेट संस्था में जमा की गई कुल धनराशि 01 करोड़ 28 लाख 88 हजार 9 सौ रुपये को धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्यवाही की गई है.*
08. *जनपद बस्ती:* थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा मंगल बाजार थाना पुरानी बस्ती में स्थित *गहनों की दुकान से जेवरात चोरी करने वाले 25000-25000₹ के इनामिया 02 शातिर अभियुक्तगण-* धर्मेन्द्र प्रमाणिक निवासी बलरामगा थाना घटाल जिला पश्चिमी मेदिनापुर पश्चिम बंगाल व शिवनाथ धरा निवासी रंकाकी थाना चन्द्राकोना जिला पश्चिमी मेदिनीपुर पश्चिमी बंगाल को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्तगण के कब्जे से सोने के 06 कान के झाले, घटना से संबंधित 1044₹ नगद, 01 मोबाइल फोन आदि बरामद किये गए हैं.*
09. *जनपद मथुरा:* थाना फरह पुलिस द्वारा *गाडी में सवारी बैठाकर जहरखुरानी कर उनके साथ लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 लुटेरों-* सागर, अर्जुन सिहं व सूरज गुप्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 91000₹ नकद, 860 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम, लूट की 02 सोने की अंगूठी, घटना में प्रयुक्त कार आई-10, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.*
[26/05, 8:01 pm] PRESS Gangesh Mishra: 10. *जनपद हापुड़:* थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा *अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 01 शातिर अभियुक्त* हसीन निवासी राधना थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है. *अभियुक्त के कब्जे से 11 अवैध तमन्चे, 01 रिवाल्वर, 01 पोनिया, 02 अधबने तमंचे, कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गए हैं.*
11. *जनपद खीरी:* थाना नीमगांव एवं थाना मैगलगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा *गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 5000₹ का इनामिया अभियुक्त* रफीक निवासी भूड़वारा थाना गोला जनपद खीरी को शिवाला तिराहे से गिरफ्तार किया गया है.
12. *जनपद बिजनौर:* थाना मण्डावर पुलिस द्वारा *02 वर्षों से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे वांछित व 25000₹ के पुरस्कार घोषित अभियुक्त* सईद अहमद को इंन्दिरा गाँधी एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
13. *जनपद फ़तेहपुर:* थाना असोथर पुलिस द्वारा रामनगर कौहन के बीहड़ जंगल में *अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तगण-* विजयपाल व बृजेश कुमार निवासीगण ग्राम बहरामपुर थाना थरियाव जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 15 निर्मित तमंचा़े, 01 डीबीबीएल गन, 01 एसबीबीएल राइफल, 02 अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस एवं शस्त्र भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गए हैं.*