डॉ0 संजय कुमार निषाद द्वारा इसके उपरान्त कठौता झील, गोमती नगर स्थित मत्स्य ट्रेनिंग सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने टेªनिंग सेंटर में साफ-सफाई की अनियमितता पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने और टेªनिंग सेंटर में स्थित प्रयोगशाला को सही करवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाय।
डॉ0 निषाद ने मत्स्य टेªनिंग सेंटर और उ0प्र0 मत्स्य विकास निगम के कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना और उनके शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने कर्मचारियों को ससमय कार्यालय में उपस्थित होने और निर्धारित अवधि में सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये।