गोरखपुर मंदिर हमले की जांच तेज, मुंबई पहुंची UP ATS - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 5, 2022

गोरखपुर मंदिर हमले की जांच तेज, मुंबई पहुंची UP ATS


गोरखपुर (मानवी मीडियायूपी में गोरखपुर मंदिर पर हुए हमले  की जांच में कई खुलासे हुए हैं. डॉक्टरों ने बताया है कि आरोपी अब्बासी मुर्तजा  मानसिक रूप से विक्षिप्त नहीं है, वो गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. इस बीच यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम अब्बासी मुर्तजा के बैकग्राउंड का पता करने के लिए मुंबई (Mumbai) पहुंच गई है. यूपी एटीएस की टीम जांच के लिए आईआईटी बॉम्बे  भी जा सकती है.

मुर्तजा के साथियों की तलाश कर रही पुलिस

जांच में पता चला है कि आरोपी अब्बासी मुर्तजा 2 लोगों के साथ गोरखपुर मंदिर पहुंचा था. घटना के वक्त उसके साथी उसे वहां छोड़ कर फरार हो गए थे. पुलिस दोनों साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने मुर्तजा से उसका पुराना लैपटॉप बरामद किया है.

गोरखपुर मंदिर ले जाया जाएगा मुर्तजा

बता दें कि यूपी एटीएस घटनास्थल पर मुर्तजा को लेकर जाएगी. जिस-जिस रास्ते पर मुर्तजा गया था, जिस रास्ते से वो गोरखपुर मंदिर पहुंचा था वहां उसे ले जाया जाएगा. गोरखपुर मंदिर पर हमले की जांच आईबी भी कर रही है. आईबी की टीम गोरखपुर, महराजगंज, वाराणसी, लखनऊ और अयोध्या समेत कई जिलों में पहुंची है. आईबी के साथ सभी इंटेलिजेंस यूनिटों को अलर्ट किया गया है.

अबू हमजा का वीडियो देख ली ट्रेनिंग

जान लें कि गोरखपुर मंदिर पर हमला करने वाले मुर्तजा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी अब्बासी मुर्तजा ने वीडियो देखकर जेहाद की ट्रेनिंग ली थी. गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने से पहले मुर्तजा ने एक ही वीडियो को 300 बार देखा था. ये वीडियो अबू हमजा का बताया जा रहा है. ये फाइल अरबी भाषा में अबीद नाम से सेव थी. सूत्रों की मानें तो ये वीडियो अरब देश में नाटों से लड़ाई के दौरान शूट किया गया है जिसका इस्तेमाल गुरिल्ला युद्ध के लिए मुजाहिदों की ट्रेनिंग में होता है. लेकिन ये उस ट्रेनिंग पार्ट का केवल एक छोटा सा ट्रेलर है.

गोरखपुर की घटना के बाद अब ये सवाल भी उठने लगा है कि क्या ये एक लोन वुल्फ अटैक तो नहीं था? खैर मुर्तजा की ट्रैवल हिस्ट्री से लेकर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और ये भी देखा जा रहा है कि कहीं मुर्तजा का अंतरराष्ट्रीय लिंक तो नहीं है?


Post Top Ad