नई दिल्ली (मानवी मीडिया) प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से पूछताछ पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है। सिद्धू ने कहा कि उनकी लड़ाई पंजाब के लिए थी, न कि रेत के लिए। जिन्होंने जमीन, रेत और शराब माफिया को चलाया, उन्होंने सरकारी खाजने को लूटकर अपने स्वार्थ्य के लिए पंजाब को नीचा दिखाया।
सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, न कि रेत के लिए... जिन्होंने जमीन, रेत और शराब माफिया को चलाया, उन्होंने सरकारी खजाने को लूटकर अपने स्वार्थ के लिए पंजाब को नीचा दिखाया...। वर्तमान वित्तीय परिदृश्य में यह या तो पंजाब है या माफिया! लड़ाई जारी है…''सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, न कि रेत के लिए... जिन्होंने जमीन, रेत और शराब माफिया को चलाया, उन्होंने सरकारी खजाने को लूटकर अपने स्वार्थ के लिए पंजाब को नीचा दिखाया...। वर्तमान वित्तीय परिदृश्य में यह या तो पंजाब है या माफिया! लड़ाई जारी है