मुंबई (मानवी मीडिया)-प्रसिद्ध टीवी और फिल्म अभिनेता सलीम घोष का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 70 साल के थे। वह ‘मंथन’, ‘कलयुग’, ‘चक्र’, ‘सारांश’, ‘मोहन जोशी हाजीर हो’, ‘त्रिकाल’, ‘अघाट’, ‘द्रोही’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे थे। घोष ने अपने अभिनय की यात्रा 1978 में फिल्म स्वर्ग नरक से शुरू की, जिसके बाद वह चक्र (1981), सारांश (1984), मोहन जोशी हाज़िर हो जैसी फ़िल्मों में दिखाई दिए। टेलीविजन इंडस्ट्री में भी घोष एक जाना-पहचाना चेहरा थे।
उन्होंने श्याम बेनेगल की भारत एक खोज टीवी सीरीज में राम, कृष्ण और टीपू सुल्तान की भूमिकाओं का पूर्वाभ्यास किया। वह सिटकॉम वागले की दुनिया (1988) का भी हिस्सा थे। शाहरुख खान फेम कोयला में घोष के दमदार अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। फैमिली मैन अभिनेता शारिब हाशमी ने ट्वीट करते हुए ट्वीट किया, “पहली बार #सलीम हाउस साहब को टीवी सीरियल #सुबाह में देखा था! और उनका काम बहुत अच्छा लगा था !!