वाशिंगटन (मानवी मीडिया): यहां एक नाइट क्लब का 32 सेकेंड का अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक रैपर की लाश को सीधा खड़ा करके लोग क्लब में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। अमेरिकी रैपर मर्केल एंटोनियो मोरो की 18 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके फैंस को जब इस बात का पता चला तो उन्हें काफी सदमा लगा। पर इस सबके बीच उनके अंतिम संस्कार का एक वीडियो सामने आता है।
लूटपाट के दौरान मारे गए अमेरिकी रैपर का शव नाइट क्लब में सीधा खड़ा कर दी गई श्रद्धांजलि - अंतिम संस्कार गाते नाचते दिखे लोग
गोन्यू, जिसे बिग व्हिजल के नाम से भी जाना जाता है, को मैरीलैंड के डिस्ट्रिक्ट हाइट्स में लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई थी। रैपर पर दो साल पहले भी हमला किया गया था जिसमें वह बचने में कामयाब रहे। इस बीच उनके अंतिम संस्कार के सामने आए वीडियो को देख हर कोई नाराजगी जाहिर कर रहा है। विचलित कर देनेवाले इस वीडियो में रैपर को रिप्ड जींस की एक जोड़ी पहने हुए दिखाया गया है, जिस पर आग की लपटों का डिजाइन है।
नाइट क्लब में अंतिम संस्कार के समय सीधा खड़ा दिखा अमेरिकी रैपर का शव; नाचते दिखे लोग
इसके बाद उनके परिवार, फैंस और दोस्तों से वॉशिंगटन डीसी के ब्लिस नाइटक्लब में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। नाइट क्लब के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। बहुत से यूजर्स को इस वीडियो को देखकर गुस्सा आ गया। लोगों का रैपर के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों का डांस करना अच्छा नहीं लगा। कुछ लोगों ने उसे लाइन क्रॉस करना बता दिया। यह वीडियो देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने वीडियो पर कमेंट कर अपनी राय रखी। एक यूजर ने लिखा कि क्या लोग अपने सोचने-समझने की क्षमता खो चुके हैं।