अधिक छात्रों का नामांकन कराने वाले विद्यालयों के अध्यापकों को सम्मानित किया जाए- मंडलायुक्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 8, 2022

अधिक छात्रों का नामांकन कराने वाले विद्यालयों के अध्यापकों को सम्मानित किया जाए- मंडलायुक्त


लखनऊ (मानवी मीडिया मंडलायुक्त  रंजन कुमार ने मण्डलायुक्त स्थित सभागार में यूट्यूब के माध्यम से स्कूल चलो अभियान का संबोधन किया। मण्डलायुक्त  रंजन कुमार के निर्देशन में लखनऊ मण्डल के बेसिक शिक्षा विभाग के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियो परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक एवं के०जी०बी०वी० के शिक्षिकाओं से यूट्यूब के माध्यम से लगभग 54,000 लोगों को जोड़कर संवाद किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ पी०एन० सिंह मण्डलीय सहायक शिक्षा निर्देशक (बेसिक) पष्ठमण्डल लखनऊ द्वारा किया गया, तत्पश्चात मण्डलायुक्त श्री रंजन कुमार महोदय द्वारा यूट्यूब पर निर्देशित किया गया कि शासनादेश के अनुसार स्कूल चलो अभियान 2022-23 को सफल बनाने हेतु गांवों का भ्रमण कर अभिभावको एवं बच्चों से अनिवार्य रूप से समपर्क करें तथा ऐसे बच्चे जो ड्रापआउट के श्रेणी में चिन्हांकित हो, उसके लिए बाल गणना पंजिका में विवरण अंकन उपरांत विद्यालय में नामाकंन कराये। अभिभावको बच्चों से सम्पर्क कर उनके विचार को भी लिखे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि विद्यालय से ड्राप आउट बच्चे पढाई से वंचित न रह जाये। सर्वेक्षण के समय ईट भट्ठा/मालीन बस्ती झुग्गी झोपड़ी  इत्यादि स्थानों पर भी सर्वेक्षण करें। विद्यालय आ रहे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य किया जाये। जिसके लिए टी०एल.एम. शिक्षा विभाग द्वारा आधारशील, ध्यान आर्कषण शिक्षण संग्रह का विशेष रूप से संग्रह किया जाये। विद्यालय में पाठ्य सहभागी क्रिया कलाप खेल-कूद, निबंध, कविता, लेखन आदि का आयोजन कराया जाये। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समय-समय पर विभिन्न प्रकार की अन्तर विद्यालयो में प्रतियोगिता करायी जाये। इस वर्ष आयोजित वार्षिक परीक्षा में जिन बच्चों ने विद्यालय के कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उन्हें पुरस्कृत किया जाये। 

उनहोंने कहा कि ऐसे ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाये। जो कायाकल्प के अन्तर्गत अच्छा कार्य कराये है उन्हें भी पुस्कृत किया जाये साथ ही अभिभावकों को भी जिनके बच्चे की उपास्थिति विद्यालय में सबसे अच्छी हो उन्हें भी पुरस्कृत किया जाये, विशेष आवश्यकता (दिव्यांग बच्चे), बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया

जाये विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का उनके दक्षता के आधार पर। 

ए0बी0सी0 ग्रुप में बांट दिया जाये और जिन बच्चों को अतिरिक्त शिक्षण/उपचारात्मक शिक्षण की आवश्यकता हो उन बच्चों को अतिरिक्त शिक्षक/उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया जाये। बच्चों को विद्यालय में खेल/क्रियाकलाप आदि प्रयोग कराया जाये जिससे बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके। जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी द्वारा मासिक कैलेण्डर के अनुसार क्रिया कलाप कराया जाये।

इस अवसर पर सहायक शिक्षा निदेशक पी0एन0 सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी, परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 



Post Top Ad