लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ सहादतगंज के मंसूरनगर में रोजेदारों ने राम नवमी की यात्रा का किया भव्य स्वागत।हिंदू मुस्लिम भाई चारा की मिसाल बने मंसूरनगर के रोजेदार।
शरबत की सबील लगा कर , यात्रा में शामिल श्रद्धालु को शरबत और पानी के पाउच बाटे।राम नौमी यात्रा अशरफाबाद से शुरू हो कर ,विटोरिया स्ट्रीट ,बाजार खाला ,नौबस्ता होते हुए मंसूरनगर से अश्रफाबाद तक वापस गई।मो० एखलाक, सूफियान खान, हमजा खान,विनोद कश्यप,मुबीन कुरैशी सभी छेत्र की मुस्लिम जनता ने दिया एकता का संदेश।तमाम थाने की फोर्स के साथ कश्मीरी महोल्ला चौकी इंचार्ज शिव प्रताप ने भी यात्रा के दौरान रहे मौजूद।