नई दिल्ली (मानवी मीडिया) नवरात्रि को लेकर कई जगहों पर मीट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. अब दक्षिणी दिल्ली के मेयर ने भी मीट बैन को लेकर आदेश जारी किया है. दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने संबंधित अधिकारियों को नवरात्रि तक मीट की दुकानों को बंद रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
खुले में नहीं बेच सकेंगे मीट
दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने सोमवार को कहा कि नवरात्रि के दौरान महानगर में खुले में मांस की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दिनों में लोग प्याज तक खाने की थाली से दूर रखते हैं. ऐसे में उनकी आस्था को देखते हुए मीट की दुकानों को बंद रखना उचित होगा.
'मंदिर के रास्ते पर नहीं खुली होनी चाहिए मीट की दुकानें'
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दिनों में लोग हर रोज मंदिर जाते हैं. ऐसे में मंदिर के रास्ते में आने वाली मीट की दुकानों को भी खोलना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास साफ-सफाई रखना भी जरूरी है.
यूपी में मांस की बिक्री पर रोक नहीं
वहीं नवरात्रि के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी मांस की दुकानें बंद किए जाने की खबरें सामने आई थी. इस बीच प्रदेश सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मीट की बिक्री को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा कि सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. जिन जिलों से ऐसी खबरें आ रही हैं, उनसे पूछें कि ये आदेश कहां से आए हैं.