अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 15, 2022

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार

 

लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️लखनऊ- शिवपाल यादव का बड़ा सियासी बयान, शिवपाल ने समान नागरिक संहिता की मांग की, कॉमन सिविल कोड लागू हो– शिवपाल यादव, लोहिया और अंबेडकर ने भी यही मांग की थी, कॉमन सिविल कोड के लिए लड़ेंगे शिवपाल, शिवपाल की सियासी विचारधारा में यूटर्न, अब कॉमन सिविल कोड की वकालत की, पार्टी में कार्यक्रम के दौरान आज कार्यकर्ताओं से चर्चा। 

➡लखनऊ- गोरखनाथ मंदिर पर हमले का मामला, गोरखपुर से 5 और संदिग्ध हिरासत में लिए गए, आरोपी मुर्तजा के गतिविधियों की इन्हें जानकारी थी, मुर्तजा चाहता था कि देश में शरिया कानून लागू हो, लैपटॉप,मोबाइल से कई अहम जानकारी डिलीट की, आरोपी मुर्तजा पर UAPA लगाने की पूरी तैयारी है, UAPA लगने के बाद NIA को दी जाएगी विवेचना। 

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण, नगरीय सुविधाओं से जुड़े कई कामों का लोकार्पण, पहले चरण में हमने सफाई पर ध्यान दिया- शर्मा, अगले चरण में हम सुंदरता पर ध्यान दे रहे- शर्मा, हम अच्छे से श्रेष्ठ की तरफ बढ़ रहे हैं- एके शर्मा। 

➡लखनऊ- ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने की शुरुआत, नगर विकास से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की, सिकंदर बाग चौराहे पर वर्टिकल गार्डन का काम शुरू, नए जेबरा क्रॉसिंग,चौराहे के सुंदरीकरण का काम शुरू, एके शर्मा 60 दिन की कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं। 

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक शुरू,  पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह कर रहे समीक्षा, वरिष्ठ नेताओं से पार्टी की हार पर कर रहे समीक्षा, 4 बजे मीडिया से भी बात करेंगे भंवर जितेंद्र सिंह, 14 जनपदों की लखनऊ में हो रही है समीक्षा बैठक, 17 को वाराणसी में,19 को झांसी में होगी बैठक, 20 अप्रैल को दिल्ली में 7-7 जनपदों की समीक्षा।

➡लखनऊ- सड़क हादसे में घायल मजदूर की मौत का मामला, मोहनलालगंज-निगोहां पुलिस की लापरवाही आई सामने, 2 थाना क्षेत्रों के चक्कर में पुलिस ने एक्शन नहीं लिया, पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की शिकायत, अवैध कट पार करते समय वाहन ने मारी थी टक्कर। 

➡लखनऊ- शिवपाल यादव की पार्टी की कार्यकारिणी भंग, प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग की गई, PSPL की सभी कार्यकारिणी को भंग किया गया, पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश पर कार्यकारिणी भंग। 

➡लखनऊ- प्रदेश में आज से घर-घर दस्तक अभियान शुरू, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर आज से अभियान, आशा वर्कर्स आज से लोगों के घरों तक पहुंचेंगी, संचारी रोग ग्रस्त मरीजों को चिन्हित करेंगी, पूरे प्रदेश में 30 अप्रैल तक अभियान जारी रहेगा।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, 100 दिन की कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं– पाठक, ये लोगों की खुद की सरकार है– ब्रजेश पाठक, मरीजों को अच्छा इलाज मिल रहा है-  ब्रजेश पाठक, हम लोग जनता के लिए काम करते रहेंगे– ब्रजेश पाठक।

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री एके शर्मा कर रहे निरीक्षण, अलग-अलग इलाकों में साफ-सफाई का निरीक्षण, बिना लाव लश्कर के निकले मंत्री एके शर्मा, ग्राउंड जीरो पर औचक निरीक्षण कर रहे एके शर्मा, सफाई कर्मियों से मिलकर मंत्री एके शर्मा ने बात की। 

➡अलीगढ़- चलते ऑटो में महिला के साथ गैंगरेप, ऑटो चालक समेत 3 लोगों ने किया रेप, महिला से लूटपाट कर दुष्कर्म किया, बदहवास हालत में महिला को फेंका, सड़क किनारे फेंककर आरोपी फरार, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, नोएडा से अपने गांव जा रही थी महिला, बस स्टैंड से घर के लिए लिया था ऑटो, आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी, अकराबाद थाना इलाके की घटना।

➡गाजियाबाद- बिल्डर की मनमानी से परेशान लोगों का प्रदर्शन, स्थानीय लोगों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन, बिजली मीटर लगवाने के नाम पर वसूला का आरोप, प्रतीक बिल्डर ने नोटिस जारी कर दी धमकी, 4 दिनों के भीतर बिजली काटने की दी धमकी, रेजिडेंट से पहले ही बिल्डर ले चुका मीटर का पैसा, स्थानीय लोगों का बीते 3 दिन से धरना जारी, सिद्धार्थ विहार में स्थित है प्रतीक ग्रैंड सिटी। 

➡गाजियाबाद- राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी में प्रदर्शन, स्थानीय निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन, मेंटेनेन्स लेने के बाद भी नहीं हो रहा रखरखाव, बिल्डिंग में लग चुकी है आग, नहीं कोई व्यवस्था, बिजली से लेकर पानी और जलनिकासी की समस्या, सोसाइटी के बेसमेंट में लगा है गंदगी का अंबार, लाखों लेने के बाद भी बिल्डर नही करता देखरेख। 

➡ग्रेटर नोएडा- मॉल के अंदर ढाई लाख की लूट, लाखों के फोन लूट ले गया बदमाश, विरोध पर दुकानदार पर ताना तमंचा, शहर के पॉश मॉल के अंदर हुई वारदात, लूट की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद, पुलिस ने मामला किया दर्ज जांच शुरू, नॉलेज पार्क स्थित अंसल प्लाजा मॉल की घटना। 

➡बुलन्दशहर- शराब नहीं मिलने पर शराब ठेके को जलाया, नाराज युवकों ने फूंक दिया शराब का ठेका, ठेके के पास खड़ी बाइक-कार भी जलकर राख, अम्बेडकर जयंती के चलते बंद थे शराब ठेके, ठेका खुलवाकर युवक खरीदना चाहते थे शराब, अरनिया क्षेत्र के गांव गंगावली का मामला। 

➡मेरठ- सरधना में बिरियानी के ठेले पलटने का मामला, मुख्यारोपी सचिन को कागजों में तलाश रही पुलिस, कल शोभायात्रा में पुलिस के सामने खड़ा था सचिन, शोभायात्रा में सचिन खटीक कैमरे में कैद हुआ, कोर्ट से सचिन खटीक का NBW मांग रही पुलिस, नवरात्र में वेज बिरियानी की ठेलियां पलटी थी, सचिन के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तारी नहीं हुई, BJP के संगीतसोम सेना का चीफ है सचिन खटीक। 

➡आगरा- जिम संचालक के घर में लगाई गई आग, प्रेम प्रसंग को लेकर घर में लगाई आग, आक्रोशित लोगों ने घर में लगाई आग, एक लड़की को भगाकर लाया था युवक, विशेष समुदाय का युवक पर है आरोप, आरोपी युवक अपने परिवार समेत फरार, आक्रोशित ग्रामीणों का हंगामा जारी, एसएसपी समेत कई थानों का फोर्स पहुंची, युवती ने वीडियो वायरल कर लगाई थी गुहार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता का मामला।

➡महोबा- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे महोबा, सामूहिक विवाह सम्मेलन में करेंगे शिरकत, जल्द 2000 हजार बसों की सौगात मिलेगी, 12 हजार ग्राम सभाओं में पहुंचेगी बसें-मंत्री, परिवहन विभाग में जल्द भर्तियां होंगी-दयाशंकर, 100 दिन में मेरे विकास का एजेंडा बेहतर करेगा, सपा अपना जनाधार खो चुकी है-दयाशंकर सिंह।

➡आगरा- 2 साल में 8.10 करोड़ का जुर्माना, फिर भी CCTV खराब, शहर में 260 जगहों पर 1350 CCTV लगाए गए हैं, नगर निगम परिसर में बना है कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 283 करोड़ की लागत से बना एकीकृत कमांड सेंटर, BEL की कार्यशैली में नहीं हो रहा कोई सुधार, शहर में 33% सीसीटीवी और पैनिक बटन खराब, BEL पर एक बार फिर  60 लाख का लगाया जुर्माना। 

➡गाजियाबाद- नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में कोरोना, गाजियाबाद के 9 स्कूलों में पहुंचा कोरोना, 9 स्कूलों के 21 छात्रों में कोरोना की पुष्टि, 3 टीचर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए, नोएडा में करीब 44 छात्र हो चुके हैं संक्रमित, नोएडा में इस हफ्ते में 44 छात्र संक्रमित मिले हैं। 

➡वाराणसी- पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एक दिवसीय कार्यशाला, साइबर क्राइम फ्रॉड के प्रभावी फॉलोअप के लिए ट्रेनिंग, सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क का गठन किया गया, साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों को अहम जानकारी दी गई। 

➡ग्रेटर नोएडा- बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी, घर में महिला का झुलसा हुआ शव मिला, हत्या कर शव जलाए जाने की आशंका, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बेटी और बहनोई पर हत्या का लगा आरोप, दनकौर थाना क्षेत्र की घटना।

➡बुलन्दशहर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, शराब ठेके को आग लगाने का मामला, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया अरेस्ट, आगजनी और मारपीट करने वाले अरेस्ट, पुलिस ने मामले में एफआईआर भी दर्ज की, थाना अरनिया क्षेत्र गंगावली गांव का मामला।

➡कानपुर देहात- अनियंत्रित ट्रैक्टर पेड़ से टकराकर पलटा, हादसे में एक किसान की मौके पर मौत, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार, ग्रामीणों ने रोड पर जमकर किया हंगामा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डेरापुर क्षेत्र के महोई के पास का मामला। 

➡चित्रकूट- श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी पलटी कार चालक की हुई दर्दनाक मौत, आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, नयागांव के अनुसुइया मोड़ की घटना।

➡आगरा- बस में युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार, अचेत अवस्था में बस अड्डे पर मिला युवक, जहरखुरानों ने मोबाइल और पैसे किये पार, सीएचसी बाह में युवक का चल रहा उपचार, बाह तहसील के रोडवेज बस अड्डे का मामला।

➡उन्नाव- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने, बीच सड़क महिला ने बच्चे को दिया जन्म, सूचना के बाद भी देर से पहुंची एम्बुलेंस, डिलीवरी के बाद दोनों को लेकर गई एम्बुलेंस, उन्नाव के पीताम्बर नगर क्रॉसिंग के पास का मामला।

➡मुरादाबाद- स्टाफ़ नर्स आत्महत्या मामले से जुड़ी खबर, पुलिस और सीएमएस पर उत्पीड़न का आरोप, अस्पताल के कर्मचारियों ने की नारेबाजी, पुलिस और सीएमएस के खिलाफ की नारेबाजी, मुरादाबाद के जिला महिला अस्पताल का मामला।

➡कन्नौज- हिरासत में हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज, तत्कालीन तिर्वा SHO समेत 4 लोगों पर मुकदमा, 2 साल पहले उरई के युवक ने किया था सुसाइड, कोतवाली के शौचालय में किया था सुसाइड, CBCID की जांच में दोषी पाए गए पुलिस कर्मी, इंस्पेक्टर टीपी वर्मा, विवेचक, 2 सिपाही दोषी। 

➡ग्रेटर नोएडा- विद्युत पॉल के नीचे दबकर मजदूर की मौत, नाली खोदते समय मजदूर पर गिरा था पोल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, दनकौर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव की घटना।

➡ग्रेटर नोएडा- नकली नोट के गोरखधंधे का भंडाफोड़, गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, 100-100 के 14 नकली नोट,लैपटॉप बरामद, प्रिंटर और अन्य सामान किया बरामद, ईकोटेक थर्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

➡बांदा- 2 बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, एक युवक की मौत,2 लोग गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बिसंडा के कोर्रही मोड़ के पास का मामला।

➡फतेहपुर- चाचा ने भतीजी की निर्मम हत्या की, धारदार हथियार से निर्मम हत्या की, ग्रामीणों ने आरोपी चाचा को पकड़ा, आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया, गाजीपुर क्षेत्र के जमोहा गांव की घटना।

➡हरदोई- अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली चोरी, ग्राम पंचायत उतरा में धड़ल्ले से बिजली चोरी, चोरी की बिजली से खेतों की हो रही सिंचाई, हरियावां विद्युत उपकेंद्र इलाके का मामला।

➡कानपुर देहात-  ट्रेन क चपेट में आकर युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मंगलपुर के कंचौसी के पास का मामला। 

➡दिल्ली- यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, एक साल में आवारा पशु खत्म कर देंगे– धर्मपाल सिंह, 15 अप्रैल से 5 मई तक अभियान चलाएंगे- धर्मपाल, आवारा पशुओं के लिए व्यवस्था करेंगे– धर्मपाल सिंह, गायों की संरक्षण की व्यवस्था सबसे पहले करेंगे- धर्मपाल, चुनाव में हमने आवारा पशु के मुद्दे को झेला है- धर्मपाल, ज्यादातर पशु विपक्ष के हैं, उन्होंने ही रोड पर छोड़ा- धर्मपाल। 

➡दिल्ली- हिंदू सेना ने JNU के गेट पर लगाए झंडे, पोस्टर पर लिखा गया 'भगवा जेएनयू', कैंपस के आसपास भी पोस्टर लगाए गए, छात्रों में हिंसक के बाद नया मामला आया सामने, जेएनयू के गेट पर भगवा झंडे और पोस्टर लगे। 

➡दिल्ली- हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजीत यादव का बयान, JNU में भगवा का अपमान किया जाता रहा है- सुजीत, हिन्दू सेना भावना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी- सुजीत, हिन्दू सेना इसके खिलाफ कठोर कदम उठाएगी- सुजीत।

➡दिल्ली- JNU परिसर के बाहर भगवा झंडे लगाने का मामला, भगवा झंडे और बैनर को हटाया जाएगा – दिल्ली पुलिस, मामले में कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी- दिल्ली पुलिस।

Post Top Ad