नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने पेपर मिल वार्ड का किया निरीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 4, 2022

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने पेपर मिल वार्ड का किया निरीक्षण

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ नगर निगम  नगर आयुक्त  अजय कुमार द्विवेदी द्वारा पेपर मिल वार्ड में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा निम्नलिखित निर्देश दिये गयेः-

1- भीखमपुर बन्धा गोमती रिवर फ्रंट के निरीक्षण के दौरान एस.टी.पी. पम्पिंग स्टेशन पर कबाड़ केंद्रों को हटाने के निर्देश दिये गये।

2- निरीक्षण के दौरान रिवर फ्रंट पर कूड़े/पूजा सामग्री को सफाई कर्मियों द्वारा हटाते हुए पाया गया। निशातगंज पुल के पास मंदिर पर नदी के पास नीचे नीली टिन शेड से बन्द कराने के निर्देश अभियंत्रण विभाग को दिये गये तथा पूजन सामग्री विसर्जन हेतु एक डस्टबिन रखवाने हेतु निर्देश दिये गये। 

3- हनुमान मंदिर के पास टी-स्टॉल द्वारा गंदगी व अतिक्रमण करके दुकान चलाने वालो का चालान करने के निर्देश दिये गये।

4- हनुमान सेतु बंधा निशातगंज तक सफाई व्यवस्था में और सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये तथा निशातगंज मंदिर के सामने ग्रिल के अंदर झोपड़ी व कपड़ा को प्रवर्तन/296 विभाग द्वारा हटाये जाने के निर्देश दिये गये। 

5- हनुमान मंदिर सामने विश्वविद्यालय की दीवार तथा मेट्रो सिटी के सामने स्थित पेपर मिल कालोनी की दीवार पर स्वच्छ सर्वेक्षण की वॉल पेंटिंग के लिए डॉ. राव, संयुक्त निदेशक, प.क. को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान हनुमान मंदिर के निकट तथा मेट्रो सिटी रोड पर मलबा एकत्रित देखा गया, अधिशासी अभियंता-4 को निर्देशित किया गया कि हनुमान मंदिर तथा मेट्रो सिटी के निकट एकत्रित मलबे को तत्काल हटाया जाय।

6- उपरोक्त क्षेत्रो के पश्चात जोन-4 क्षेत्र में निरीक्षण प्रारम्भ किया गया। जोन-4 के मुख्य मार्गो की सफाई, मैकेनिकल रोड स्वीपिंग का रोस्टर बनाकर सफाई कराने के निर्देश जोनल अधिकारी जोन-4 को दिये गये। 

7- जनेश्वर मिश्र पार्क के आगे रेलवे लाइन किनारे मीट मार्केट व ज्ञानेश्वर मिश्रा पार्क के पास सफाई व दुकाने व्यवस्थित कराने के निर्देश मौके पर मौजूद क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक श्री पंकज शुक्ला को दिये गये।

Post Top Ad