नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसे में स्वस्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना का नया वैरिएंट XE भी देश के 2 राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र में दस्तक दे चुका है।
हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 949 नए कोरोना वायरस संक्रमण के केस सामने आ चुके है। केस लगातार बढ़ने के बाद कई एक्सपर्ट चौथी लहर की आशंका भी जता रहे हैं।
चौथी लहर को लेकर IIT कानपुर ने एक स्टडी की थी, जिसमें बताया गया था कि चौथी लहर कब आ सकती है। रिसर्च के मुताबिक, भारत में कोरोना की चौथी लहर जून महीने के आसपास शुरू हो सकती है। इस लहर का पीक अगस्त के आखिरी पर चरम पर हो सकता है।