लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए ।
➡लखनऊ- ACS होम अवनीश अवस्थी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोरखपुर मठ में हमले को लेकर दे रहे जानकारी, एडीजी एलओ प्रशांत कुमार भी हैं मौजूद, इसे आतंकी घटना कहा जा सकता है- ACS, आरोपी मुर्तजा ने जवानों पर हमला किया-ADG, आरोपी ने मंदिर में धार्मिक नारे लगाए- ADG, आरोपी ने 2 सिपाहियों पर हमला किया-ADG, एटीएस की टीम गोरखपुर पहुंची है- ADG, अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है- ADG, आरोपी के पास सनसनीखेज दस्तावेज मिले-ADG, मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है-ADG, आरोपी के पास से धारदार हथियार बरामद-ADG, सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हुई- ADG, ये एक बड़ी साजिश की तैयारी थी- ADG, जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी-ADG, यूपी एटीएस पूरे प्रकरण की जांच करेगी-ADG, कई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई-ADG, घायल कॉन्स्टेबल को 5 लाख का पुरस्कार-ADG
➡लखनऊ- गोरखनाथ मंदिर में हमले का मामला, एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान, मामले की जांच में NIA और IB भी लगी- एडीजी, ATS के साथ NIA और IB भी जांच करेगी- एडीजी, बहादुरी दिखाने वाली सिपाही सम्मानित होंगे-ADG, तीनों सिपाहियों को 50-50 हजार इनाम – एडीजी, शौर्य पदक देने की संस्तुति की जा रही है- एडीजी, आरोपी IIT मुंबई से पढ़ा बताया जा रहा है- एडीजी, हम टेरर एंगल को रूल आउट नहीं कर रहे- एडीजी, आरोपी के परिजनों से पूछताछ की जाएगी- ADG, सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता की गई- ADG।
➡लखनऊ- बिजली विभाग ने बकाएदारों की सूची तैयार की, यूपीपीसीएल ने बड़े बकाएदारों की सूची तैयार की, 10 हजार से अधिक बकाया होने पर कनेक्शन कटेगा, बड़े बकाएदारों की बिजली कटेगा बिजली विभाग, बिजली बिल नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई होगी।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की, शिक्षित बेरोजगार युवाओं से मिले अखिलेश, 100 दिन में 10 हजार नौकरी का वादा झांसा- अखिलेश, ‘पहले 5 लाख कथित नौकरियों का डाटा हो सार्वजनिक’, ‘नौकरी, रोजगार के लिए संघर्ष को कटिबद्ध है सपा’।
➡लखनऊ- बिजली विभाग ने बकाएदारों की सूची तैयार की, यूपीपीसीएल ने बड़े बकाएदारों की सूची तैयार की, 10 हजार से अधिक बकाया होने पर कनेक्शन कटेगा, बड़े बकाएदारों की बिजली कटेगा बिजली विभाग, बिजली बिल नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई होगी।
➡लखनऊ- बीजेपी MLC यशवंत सिंह पार्टी से निष्कासित, बीजेपी ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया, बेटे को पार्टी के खिलाफ लड़ा रहे थे चुनाव, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासन।
➡दिल्ली- गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या मामला, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई में सीबीआई से कहा, CBI से एडिशनल चार्जशीट दाखिल करने को कहा, CCTV फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस दाखिल करें- कोर्ट, FSL रिपोर्ट के साथ लोकल पुलिस की जांच रिपोर्ट मांगी, CBI ने कोर्ट से 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा, राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई 22 अप्रैल को होगी
➡दिल्ली- सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट ट्विन टावर मामला , सुप्रीम कोर्ट ने होम बॉयर्स को दिया भरोसा , होम बॉयर्स के हितों की रक्षा करेंगे- सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने होम बॉयर्स के रिफंड पर जवाब मांगा, अंतरिम समाधान पेशेवर (IRP) से जवाब मांगा , होम बॉयर्स IRP के पास रिफंड दावा कर सकते हैं-कोर्ट।
➡दिल्ली- लालू यादव की जमानत को चुनौती देने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी किया, जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी , सुप्रीम कोर्ट में मामले की 4 हफ्ते के बाद सुनवाई, लालू की जमानत को झारखंड सरकार ने चुनौती दी है, झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत को चुनौती दी है।
➡दिल्ली- सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट ट्विन टावर मामला , सुप्रीम कोर्ट ने होम बॉयर्स को दिया भरोसा , होम बॉयर्स के हितों की रक्षा करेंगे- सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने होम बॉयर्स के रिफंड पर जवाब मांगा, अंतरिम, समाधान पेशेवर (IRP) से जवाब मांगा , होम बॉयर्स IRP के पास रिफंड दावा कर सकते हैं-कोर्ट।
➡दिल्ली-गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या मामला, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई में सीबीआई से कहा, CBI से एडिशनल चार्जशीट दाखिल करने को कहा, CCTV फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस दाखिल करें- कोर्ट, FSL रिपोर्ट के साथ लोकल पुलिस की जांच रिपोर्ट मांगी, CBI ने कोर्ट से 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा, राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई 22 अप्रैल को होगी
➡दिल्ली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, गोरखनाथ मंदिर में हमला मामले पर बोले केशव,सुरक्षाकर्मियों पर हमले का प्रयास निंदनीय- केशव, ‘सरकार ने घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं’।
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में आज से फिजिकल सुनवाई, SC में आज से पूरी तरह से फिजिकल सुनवाई, चीफ जस्टिस एनवी रमना ने वकीलों का अभिनंदन किया, सुप्रीम कोर्ट के कॉरिडोर में वकीलों का अभिनंदन
➡दिल्ली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात, पीएम नरेंद्र मोदी से संसद में मिले केशव मौर्य, गृहमंत्री अमित शाह से भी केशव की मुलाकात, मुलाकात कर संसद भवन से निकले केशव मौर्य।
➡गोरखपुर- गोरखनाथ मंदिर में हमले का मामला, आरोपी मुर्तजा से एटीएस कर रही पूछताछ, शनिवार से ही आरोपी मुर्तजा घर से गायब था, 2 संदिग्ध लोगों ने मुर्तजा से मुलाकात की थी, हमले में घायल PAC जवानों को आर्थिक मदद, तीनों जवानों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद, इस मामले की जांच NIA और IB भी करेगी, एटीएस चीफ नवीन अरोरा भी गोरखपुर पहुंच रहे, आज शाम में सीएम योगी भी गोरखपुर जा रहे हैं, आतंकी हमले से इनकार नहीं कर सकते हैं- पुलिस, ACS गृह अवनीश अवस्थी ने CM को जानकारी दी, 3 बजे लोकभवन में एसीएस गृह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एडीजी एलओ प्रशांत कुमार के साथ संयुक्त पीसी, मुर्तजा के घर से लैपटॉप,धार्मिक पुस्तकें मिली हैं।
➡प्रतापगढ़- एमएलसी चुनाव को लेकर राजा भैया का दौरा, MLC प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह के समर्थन में सभा, राजा भैया पट्टी के कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश , पट्टी के भरोखन में लालजी सिंह के स्कूल में कार्यक्रम, विद्यालय में आज दोपहर 3 बजे होगा कार्यक्रम।
➡आगरा- पुलिस ने 4 फर्जी मजिस्ट्रेट को किया गिरफ्तार, आरोपी मजिस्ट्रेट बनकर कर रहे थे चेकिंग, आऱोपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों से कर रहे थे वसूली, फर्जी नेम प्लेट,गाड़ी और आईकार्ड बरामद, इरादत नगर थाना क्षेत्र के खुर्रा का मामला।
➡संभल - प्रतापगढ़ में नायब नाजिर की हत्या का मामला, एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम की पिटाई से हुई थी मौत, घटना के बाद कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में भारी उबाल, कलेक्ट्रेट कर्मचारी परिसर में धरने पर बैठे, हत्या आरोपी एसडीएम की गिरफ्तारी की मांग, परिजनों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
➡सहारनपुर- फिल्मी स्टाइल में कल हुई लूट का मामला, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बंदूक की नोक पर शहर के बीचों-बीच हुई थी लूट।
➡नोएडा - 20 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कंपनी का मैनेजर बनकर लोगों से करता था ठगी, सेक्टर 36 साइबर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।
➡बलरामपुर- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, हादसे में 22 श्रद्धालु हुए घायल, घायलों को सीएची में भर्ती किया गया, हरैया थाना के बेलवा गांव के पास का मामला।
➡प्रतापगढ़- एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम को बर्खास्त करने की मांग, पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग, दोषियों के खिलाफ बाबा बुल्डोजर चलाने की मांग, सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे कर्मचारी।
➡अलीगढ़ - हाईस्कूल की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई, 10वीं की परीक्षा में पेपर देने पहुंचे थे मुन्ना भाई, पकड़े गए छात्रों के कार्रवाई की जा रही
➡अमरोहा- संदिग्ध परिस्थितियों में मजार में लगी आग ,धार्मिक स्थल में रखी किताब जलकर हुई राख, पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज,देहात क्षेत्र के गांव काकर सराय का मामला
➡हाथरस - हादसे के दौरान दबंगई दिखाना पड़ा भारी, महिला ने दबंग व्यक्ति को चप्पलों से पीटा, घायल दंपति को देख लेने की धमकी, हाथरस गेट के जिला अस्पताल परिसर का मामला
➡बुलंदशहर - प्रतापगढ़ में तहसील कर्मचारी की हत्या का मामला, SDM पर कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मियों का धरना, पीड़ित परिजनों को एक करोड़ मुआवजे की मांग की
➡लखनऊ- मड़ियांव इलाके में भाषा विवि के छात्र धरने पर बैठे, 3 छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित करने का मामला, विवि के तानाशाही रवैये के खिलाफ छात्रों का धरना, आईआईएम रोड पर स्थित है भाषा विश्वविद्यालय।
➡कानपुर देहात - खेल मैदान पर दबंग पूर्व प्रधान ने कराया कब्जा, मामले में जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मौन, तहसील कर्मियों की सह पर दबंगों कराया निर्माण, शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई, तहसील सिकन्दरा क्षेत्र के गांव पिंडारथु का मामला।
➡अलीगढ़- सरकारी जमीन के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर , अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए चला बुलडोजर , एसडीएम कोल ने अवैध कब्जे पर की कार्रवाई, क्वार्सी के धौर्रा माफी में चल रही है र कार्रवाई
➡बरेली- बलिया के बाद बरेली में सॉल्वर गिरफ्तार, 10वीं की परीक्षा देते समय हुआ गिरफ्तार, दूसरे छात्र के स्थान पर दे रहा था परीक्षा, भुता थाना के राम बक्स गोमती कॉलेज का मामला
➡गोरखपुर, गोरखनाथ मंदिर में PAC जवानों पर हमले का मामला, मंदिर गेट पर लगातार की जा रही है चेकिंग, आने जाने वालों और वाहनों की हो रही चेकिंग
➡ग्रेटर नोएडा- ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दादरी के बोड़ाकी स्टेशन के पास की घटना
➡मेरठ- रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से ठगी की वारदात, साइबर ठगों ने दारोगा से 80 हजार उड़ाए, बातों में उलझाकर पूछ लिया ओटीपी नंबर, परतापुर थाने के चक्कर लगा रहा पीड़ित
➡बरेली- सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर रिपोर्ट दर्ज, सपा विधायक के भड़काऊ भाषण देने पर केस, हिंयुवा के नेता की शिकायत पर दर्ज हुई रिपोर्ट, बारादरी थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर।
➡कौशांबी- बाग की रखवाली कर रहे पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, चाकू से हमला कर जख्मी हालत में छोड़ भागे बदमाश जिंदा जलाने की नीयत से छप्पर में आग भी लगाई , घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में किया गया भर्ती, कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली इलाके का मामला
➡फर्रुखाबाद- घूरे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी भीषण आग, आग से 1.5 लाख की नगदी,बाइक जलकर राख, आग में 4 मवेशी झुलसे,एक मवेशी की मौत,राजेपुर थाना के शीशराम की मडैया का मामला