महाराजगंज (मानवी मीडिया) गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं। भारत-नेपाल सीमा पुलिस और खुफिया एजेंसियां भारत आने वालों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं। नेपाल से आने वाले लोगों की डाग स्क्वायड, हैंड मेटल डिटेक्टर व मिरर डिटेक्टर से जांच की जा रही है। संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके फोटो और नाम पते एक रजिस्टर में दर्ज करने के साथ उनके आईडी प्रूफ की भी चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही सोनौली पुलिस ने पगडंडियों पर एसएसबी और नेपाल पुलिस के साथ संयुक्त गश्त किया।
भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी
जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम पीएसी जवानों पर हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां हमले से पहले आरोपी अहमद मुर्तजा के मुंबई और नेपाल जाने की वजह से अधिक चौकसी बरत रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से नो मेंस लैंड के करीब गश्त कर रही हैं, वहीं सरहद पर कड़ा पहरा है।
यात्रियों को रोक कर गहनता से तलाशी
सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से आने वाले सभी यात्रियों को रोक कर गहनता से तलाशी ली जा रही है। संदेह होने पर उनकी आईडी की डिटेल एक रजिस्टर में नोट की जा रही है। क्षेत्राधिकारी नौतनवां कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि सरहद पर सतर्कता बढ़ा दी गईं है। एसएसबी और नेपाल सशस्त्र पुलिस के साथ रात्रि में पगडंडियों पर गश्त की जा रही है। संदेह होने पर आईडी की जांच और नाम पते नोट करने के बाद भारत में प्रवेश दिया जा रहा है।