लखनऊ (मानवी मीडिया)रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ओएसडी के.पी. सिंह ने शनिवार को लखनऊ में डीआरडीओ लैब, ब्रह्मोस मिसाइल टेस्टिंग सेंटर और ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण यूनिट स्थलों का दौरा किया और वहां पर तीव्र गति से चल रहे निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, पी आर ओ डॉ राघवेंद्र शुक्ला और डीआरडीओ इंजीनियर संजीव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
राजनाथ सिंह ने लखनऊ को दुनिया के नक्शे पर शीर्ष स्तर की प्रौद्योगिकी के विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में उठाए गए कदम हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, डीआरडीओ लैब के लिए एयरपोर्ट के निकट 22 एकड़ और ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण यूनिट के लिए 200 एकड़ भूमि भटगांव में उपलब्ध कराई थी। जिस पर तीव्र गति से निर्माण कार्य चल रहा है। प्रगति कार्य की विस्तृत जानकारी देते हुए इंजीनियर संजीव ने बताया कि लगभग 200 श्रमिक कार्यरत है और आगामी 2 माह में एयरपोर्ट के समीप, नादरगंज और भटगांव स्थलों पर चल रहे बाउंड्री वाल का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
लखनऊ नोड में ब्रह्मोस प्रोडक्शन सेंटर की स्थापना के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इन सेंटर में रिसर्च और डेवलपमेंट का कार्य भी होगा। 100 से अधिक ब्रह्मोस मिसाइल अगले तीन वर्षों में बनाए जाने की योजना है। ब्रह्मोस प्रोडक्शन सेंटर में उसमें करीब पांच सौ इंजीनियर तथा टेक्नीकल लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। इसके अलावा करीब पांच हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और 10 हजार लोगों को इस प्रोडक्शन सेंटर से काम मिलेगा। अधिकारियों का मानना है कि ब्रह्मोस प्रोडक्शन सेंटर के चलते अब यूपी डिफेंस कॉरिडोर में डिफेंस सेक्टर में कार्य करने वाले कई अन्य नामी कंपनियां राज्य में आएंगी।