कुरान को मानने वाले मुस्लिमों को बताया जेहादी, डासना मंदिर के महंत का विवादित बयान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 8, 2022

कुरान को मानने वाले मुस्लिमों को बताया जेहादी, डासना मंदिर के महंत का विवादित बयान


मथुरा (मानवी मीडियाअक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाले डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने मोहम्मद और कुरान को मानने वाले मुस्लिमों को जेहादी बताया है. इसके साथ ही नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि अगर कोई हिंदू 15 बच्चे पैदा करता है तो उसे संत-महात्मा घोषित करेंगे. महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा ने भी बच्चों से की शस्त्र उठाने की अपील की.

नरसिंहानंद सरस्वती ने किया धर्म संसद का आह्वान

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती  ने यह बयान मथुरा के गोवर्धन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिया. बता दें कि 12 13 और 14 अगस्त को डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा धर्म संसद का आह्वान किया गया है और इसी को लेकर सभी साधु-संतों को मंच पर एक करने डासना मंदिर के महंत जुटे हुए हैं.

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

इससे पहले नरसिंहानंद सरस्वती  ने कहा था कि अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बना तो 20 साल में 50 प्रतिशत हिंदुओं का धर्मांतरण हो जाएगा. नरसिंहानंद पहले भी कई बार ऐसे भड़काऊ बयान दे चुके हैं.

नरसिंहानंद सरस्वती कौन है?

नरसिंहानंद सरस्वती  गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के महंत हैं और वह पूर्व बीजेपी सांसद बीएल शर्मा को अपना गुरू मानते हैं. उनको अखिल भारतीय संत परिषद का राष्ट्रीय संयोजक भी बताया जाता है.

नरसिंहानंद सरस्वती के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने रूस में पढ़ाई की है और मॉस्को के अलावा लंदन समेत कई जगहों पर काम भी किया है. वह समाजवादी पार्टी से भी जुड़े रह चुके हैं. वह 'हिन्दू स्वाभिमान' नामक संस्था भी चलाते हैं. हिन्दू युवाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के लिए 'धर्म सेना' का भी गठन उन्होंने किया.

Post Top Ad