जनेश्वर मिश्र पार्क में मिली महिला के शव की हुई शिनाख्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 9, 2022

जनेश्वर मिश्र पार्क में मिली महिला के शव की हुई शिनाख्त

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)जनेश्वर मिश्र पार्क में मिली महिला के शव की हुई शिनाख्तस आदतगंज के यसीनगंज की रहने वाली है मृतिका पिछले गुरुवार को अपने मायके गयी थी मृतिकाकैसरबाग अपने मायके से तरावीह के बाद गयी थी जनेश्वर मिश्र पार्क अपनी 3 माह की बच्ची को मायके में छोड़कर गयी थी मृतिका मृतिका फरहाना अहमद की मार्च 2021 में मोहम्मद फराज से हुई थी शादीदिमागी संतुलन खराब होना बताई जा रही मृतिका की मौत का वजह सोशल मीडिया के माध्यम से मृतिका के परिजन पहुचे थाने थाने पहुचकर पुलिस के सामने मृतिका की शिनाख्त कीपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

PM रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी मौत की वजह।

Post Top Ad