मुंबई, (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने राम नवमी त्यौहार के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की जनता को शुभकामानाएं दे कर उनका अभिनंदन भी किया.
शुभकामना देने हेतु किये दूरभाष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राम नाईक ने अयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा भी की. मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के अनुसार निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर की नीव भर चुकी है और अब कॉलम्स लगाने का कार्य प्रारंभ होगा. योजना के अनुसार निर्माण कार्य वर्ष 2023 में पूरा होगा, ऐसा विश्वास भी राम नवमी के दिन मुख्यमंत्री ने राम नाईक को दिया.