लखनऊ (मानवी मीडिया) जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीम राव अंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने उनकी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भैया हरी शंकर पटेल , ओम प्रकाश वर्मा ,चौधरी जयवीर सिंह , इंद्र प्रकाश बौद्ध ,राजेश सिंह ,नामित गौड़ ,मनीष नंदन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता डॉ० जितेंद्र सिंह ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भैया हरी शंकर ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन संघर्षों से भरा हुआ प्रेरणा का एक श्रोत है। उन्होंने दलितों ,शोषितो ,वंचितो और गरीबों के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया।चौधरी जयवीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने विपरीत परस्थितियों का सामना करके कई विषयों में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। इंद्र प्रकाश बौद्ध ने संविधान के निर्माण में उनके योगदान को स्मरण किया।नामित गौड़ ने कहा की बाबा साहेब समाज में हमेशा बराबरी की बात की और शोषित वर्गो का उचित एवम बराबरी का प्रतिनिधित्व की वकालत की । मनीष नंदन ने बताया की बाबा साहेब का जन्मदिवस प्रदेश इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धूम धाम से मनाया गया।