नई दिल्ली (मानवी मीडिया) अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संसद भवन में आत्मीय भेंट कर गांव एवं गरीब के विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
सोमवार को पीएम और गृहमंत्री से मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं अपनी दूसरी पारी के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से आशीर्वाद लेने आया था, जो मुझे मिला है। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम के सपने के अनुसार गरीब और गांव के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हर आदमी तक हर योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
वहीं, गोरखपुर मंदिर में धार्मिक नारेबाजी करते हुए घुसने के प्रयास पर उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।