प्रयागराज (मानवी मीडिया) योगी सरकार 2.0 में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज हो गई है. बुलडोजर से उनकी अवैध संपत्तियों को लगातार ढहाया जा रहा है. इस बीच माफिया अतीक अहमद के भाई के खिलाफ भी प्रयागराज में कड़ी कार्रवाई की गई है. उसने 150 बीघा जमीन पर अवैध तौर पर प्लॉटिंग की थी, जिसे प्रयागराज प्राधिकरण ने बुलडोजर से समतल कर दिया है.
अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
बता दें कि रविवार को एक बार फिर से पीडीए का बुलडोजर चला. पीडीए के अधिकारियों ने माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और उसके पार्टनर बीएसपी नेता अतुल द्विवेदी की करीब 150 बीघा से ज्यादा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया. उन पर आरोप है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण से लेआउट पास नहीं कराया गया था, जिसको लेकर पीडीए ने कई बार नोटिस दिया था. इसके बावजूद धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी और जमीन पर छोटी-छोटी बाउंड्री वाल भी खड़ी कर ली गई थी.
बुलडोजर से समतल की गई अवैध प्लॉटिंग
जान लें कि अतीक अहमद के भाई ने अवैध प्लाटिंग प्रयागराज-कौशांबी बॉर्डर के रावतपुर गांव में की थी. पीडीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी और जोनल अधिकारी अजय कुमार के मुताबिक, पीडीए की ओर से भेजे गए नोटिस का जवाब ना देने और लेआउट पास न कराने के चलते ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पूरी प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर समतल कर दिया गया है.
जेल में बंद में है अतीक अहमद का भाई
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में बंद है. उसका पार्टनर अतुल द्विवेदी बीएसपी के टिकट पर 2022 का विधान सभा चुनाव लड़ा था. पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी.
बता दें कि माफिया अतीक अहमद के पुश्तैनी घर में हुए अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चल चुका है. इसके अलावा भीटी गांव में अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर की अवैध प्लाटिंग पर पीडीए पहले ही बुलडोजर चला चुका है.