लखनऊ (मानवी मीडिया)सेना मुख्यालय द्वारा निर्धारित शहीदों को शत शत नमन समारोह आज दिनांक 08 अप्रैल 2022 को 20 यू पी बालिका वाहिनी एनसीसी लखनऊ इकाई में स्मृति चिन्ह वितरण का समायोजन हुआ / इस उपलक्ष्य में इकाई के समदेशाधिकारी कर्नल विनोद जोशी, प्रशासनिक अधिकारी मेजर प्रवीण कुमारी, सूबेदार मेजर सतीश कुमार, संपूर्ण स्टाफ, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा 10 एनसीसी कैडेट नेताजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, महिला पी जी कॉलेज एवं शहीदों के निकटतम परिजन इस कार्यक्रम का हिस्सा बने/ इस उपलक्ष्य में शहीद लांस नायक ज्ञान सिंह की पत्नी, शहीद राइफल मैन टिंकू कुमार सिंह के माता पिता एवं शहीद अमरेन्द्र बहादुर सिंह की दोनों पुत्रिया शामिल हुई/
शहीद लांस नायक ज्ञान सिंह सन 1989 में 3 गडवाल राइफल में भर्ती हुए थे / बारह साल की सर्विस में इनका स्थानान्तरण बांदीपुरा श्रीनगर में 14 राष्ट्रीय राइफल में हुआ जहाँ 12 सितम्बर 2000 को घिराव एवं सर्च ऑपरेशन में आतंकवादियो के साथ मुठभेड में शहीद हो गए थे / इनको मर्नोउपरांत सेना अध्यक्ष प्रसंशा पत्र से नवाज़ा गया /
शहीद राइफल मैन टिंकू कुमार सिंह गोरखा राइफल में 03 फ़रवरी 2000 को भर्ती हुए थे ये अपना प्रशिक्षण समाप्त करते ही 4/1 गोरखा राइफल में पहली पोस्टिंग पुलवामा श्रीनगर में हुई थी जहा पर 18 अक्टूबर 2001 को पेट्रोलिंग करते समय आतंकवादियो के साथ मुठभेड में शहीद हो गए थे /
शहीद अमरेन्द्र बहादुर सिंह 14 जनवरी 1999 में 15 राजपूत में भर्ती हुए थे / तीन साल की सर्विस के दौरान स्थांतरण श्रीनगर खेरू में 44 राष्ट्रीय राइफल में हुआ था / दिनांक 22 मार्च 2002 को सर्च एवं डिस्ट्रॉय ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड में शहीद हो गए थे /
इस समारोह के द्वारा शहीदों को नमन करते हुए समदेशाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा रीथ माला एवं श्रधांजलि अर्पित की गई, संपूर्ण स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स एवं शहीदों के निकटतम परिजनों ने पुष्प अर्पित किए /