मंत्री दयाशंकर ने वर्दी न पहनने वाले कर्मचारियों को लगाई फटकरार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 12, 2022

मंत्री दयाशंकर ने वर्दी न पहनने वाले कर्मचारियों को लगाई फटकरार


लखनऊ:( मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दयाशंकर सिंह ने आज प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर चलने वाली रोडवेज की बसों का औचक निरीक्षण किया एवं यात्रा कर रहे यात्रियों से परिवहन विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्हांेने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश की जनता को एक बेहतर परिवहन सुविधा दी जाय। 

परिवहन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान बिना वर्दी पाये गये ड्राइवर एवं कंडक्टर के इस आचरण पर उनको कड़ी फटकार लगायी एवं आगे से ऐसा पाये जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

 सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार यात्रियों को आरामदायक, सुखद यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है। यात्रियों को यात्रा के दौरान बस में या बस स्टैण्डों पर बस का इन्तजार करते समय किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय, इसमें लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Post Top Ad