रात्रि 9 बजे तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 16, 2022

रात्रि 9 बजे तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार

 

लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, प्रयागराज हत्याकांड भय के भाव से भर गया-अखिलेश, प्रदेश को भय-असुरक्षा के भाव से भर गया है-अखिलेश, इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करे सरकार- अखिलेश, 'प्रदेश को भयमुक्त करना सरकार की नैतिक ज़िम्मेदारी', भाजपा चुनावी राजनीति से बाहर निकले- अखिलेश, 'भाजपा अपनी सरकार होने की उपस्थिति दर्ज कराए।'

➡️लखनऊ- गोरक्षनाथ मंदिर में हमले से जुड़ा मामला, अभियुक्त अहमद मुर्तज़ा की कोर्ट में पेशी, एटीएस ने मुर्तजा को कोर्ट में पेश किया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, कोर्ट ने अहमद मुर्तजा को गोरखपुर जेल भेजा, UAPA की धाराओं 16,18,20,40 की वृद्धि की, ATS केस को विशेष कोर्ट में ट्रांसफर कराएगी, NIA/ATS विशेष न्यायालय में ट्रांसफर कराएगी मुकदमा।

➡️लखनऊ- जिलाधिकारी ने 4 खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर नाम किया रौशन, जिले के नाम रौशन करने वाले खिलाड़ी पुरस्कृत, मुमताज़ खान, तनुश्रीh पांडेय, सासा कटियार पुरस्कृत, इच्छा पटेल को जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत, 11 तदर्थ मानदेय प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया, 1 फिजियोथेरेपिस्ट को भी सम्मानित किया गया।

➡️लखनऊ- नोएडा स्थापना दिवस पर कल समारोह, नोएडा का 46वां स्थापना दिवस समारोह, मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता करेंगे शिरकत, कल सुबह 10.30 बजे से समारोह होगा, सेक्टर 91 के पंचशील बालक कॉलेज में समारोह।

➡️लखनऊ- महापौर संयुक्ता भाटिया करेंगी बैठर, आज शाम 5 बजे महापौर करेंगी बैठक, शहर में आवारा कुत्तों पर कार्रवाई को लेकर बैठक, नगर निगम मुख्यालय में बैठक करेंगी।

➡️पीलीभीत- जिला जेल पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी, चेयरमैन के पति दुर्गाचरण गुप्ता से मिलने पहुंचे, राज्यमंत्री संजय गंगवार से परेशान हैं दुर्गाचरण, पुलिस ने दुर्गाचरण को कई मामलों में किया था वांछित, चुनाव के समय गैंगस्टर में किया गया था वांछित, विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता था चेयरमैन पति, बेटी ने एनकाउंटर कराने की भी आशंका जताई थी, दुर्गाचरण गुप्ता ने किया था कोर्ट में सरेंडर, संजय गंगवार के चुनाव जीतते ही किया था सरेंडर, वरुण गांधी का कार्यकर्ता है चेयरमैन पति दुर्गाचरण, जहानाबाद नगर पंचायत चेयरमैन पति हैं दुर्गाचरण।

➡️हमीरपुर- परिवहन विभाग ने एक करोड़ जुर्माना राशि वसूली, 2 घंटे के अंदर एक करोड़ जुर्माना राशि वसूली गई, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ही कराई कार्रवाई, हमीरपुर-महोबा मार्ग पर की गई जुर्माना राशि वसूली, 2 घंटे में 250 भारी वाहनों का चालान किया गया, हमीरपुर-महोबा दौरे के दौरान अचानक चेकिंग लगवाई, अचानक आधी रात में परिवहन मंत्री चेकिंग शुरू की, करीब 250 वाहनों को का चालान कर जुर्माना वसूला, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पुलिस को भी फटकारा।

➡️ललितपुर- रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया निरीक्षण, ललितपुर स्टेशन का रेलमंत्री ने किया निरीक्षण, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का बयान, जल्द चलेगी बुलेट ट्रेन- रेल मंत्री, 'बुलेट ट्रेन को लेकर तैयारी जारी', 'जनरल टिकट की व्यवस्था जल्द होगी बहाल', रेल कोचों में लगेंगे सीटीवीवी- रेलमंत्री, 'ट्रेनों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए लगेंगे CCTV'

➡️अमेठी- जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि का सराहनीय कार्य, गंभीर बीमारी से ग्रस्त दो मरीज को दी आर्थिक सहायता, गंभीर मरीजों के इलाज के लिए दिए 75 हजार रूपए, कैंसर पीड़ित सतीश शर्मा को दिए 25 हजार रूपए, फौजदार को हार्ट के इलाज के लिए दिए 50 हजार।

➡️फतेहपुर- एक सिपाही ने मादा बंदर की बचाई जान, यूपी 112 में तैनात कांटेबल का वीडियो, बंदर के गर्भ में फंसे मृत बच्चे को बाहर निकाला, मृत बच्चे को निकालकर बंदर की बचाई जान, फतेहपुर पुलिस ने ट्वीट किया वीडियो, खागा कोतवाली के विजय नगर का मामला।

➡️कन्नौज- हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया लाइनमैन, बिजलीकर्मी की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, शटडाउन करने में कर्मी द्वारा की गई लापरवाही, लाइनमैन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, सदर कोतवाली के मोचिपुर गांव का मामला।

➡️हमीरपुर- कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या का मामला, पुलिस ने हत्याकांड मामले का किया खुलासा, पुत्र ने जमीन के विवाद में पिता की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार, आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद।

➡️बाराबंकी- तस्कर के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, तस्कर शहीम सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा,जैदपुर के टिकरा-उस्मा में तस्कर शहीम के खिलाफ कार्रवाई।

➡️औरैया- तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 4 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, बरमदेव मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे थे श्रद्धालु, श्रद्धालुओं को सीएसची में कराया गया भर्ती, फफूंद थाना क्षेत्र के पाता चौराहे का मामला।

➡️अंबेडकरनगर- गैंगेस्टर आरोपी की 1.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क, शातिर अपराधी ओम गिरी पर हुई कुर्की की कार्रवाई, डीएम के निर्देश पर जैतपुर पुलिस ने की कार्रवाई, जैतपुर के मढ़वर- मुस्तफाबाद में की गई कार्रवाई।

➡️कानपुर- वरुण धवन के ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सख्ती, ट्रैफिक नियम के उल्लंघन की पुलिस जांच जारी, नियमों के उल्लघंन पर नियमानुसार होगी कार्रवाई, शूटिंग में वरुण धवन ने बिना हेलमेट चलाई थी बाइक।

➡️महोबा- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का महोबा दौरा, धवर्रा-सिजवाहा पेयजल योजना का करेंगे निरीक्षण, रामसेरा फुटेरा ,उर्मिल बांध का भी करेंगे निरीक्षण, प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।

➡️सिद्धार्थनगर- गेहूं के फसल में लगी भीषण आग, तेज हवाओं से आग हुई और बेकाबू, 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे, लोटन कोतवाली के परसौना गांव का मामला।

➡️कुशीनगर- नारायणी नदी में बने ठोकर के मरम्मत में धांधली, बाढ़ खण्ड कुशीनगर की बड़ी लापरवाही आई सामने, ठोकर मजबूत करने के नाम पर निकाला जा रहा बालू, खड्डा क्षेत्र के वीरभार का मामला।

➡️अमेठी- पुलिस ने ग्रामीण बैंक में चोरी का किया खुलासा, पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरों से 5 कंप्यूटर,प्रतिबंधित सामान बरामद, रामगंज पुलिस ने दोनों चोरों को किया गिरफ्तार।

➡️अमेठी- पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, 25 हजार के इनामी 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लुटेरों से नगदी और 2 अवैध तमंचे बरामद, स्वाट टीम, मुंशीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️मुरादाबाद- लोहे की जाली चोरी की घटना CCTV में कैद, चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दोनों चोरों की तलाश में जुटी पुलिस, थाना गलशहीद के सम्भली गेट का मामला।

➡️आगरा- ऑनलाइन सट्टा गिरोह का किया खुलासा, पुलिस ने 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार, सटोरियों से नगदी,कार,लैपटॉप,मोबाइल बरामद, सटोरियों पर हरिपर्वत पुलिस ने की कार्रवाई।

➡️गोरखपुर- CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोरक्षनाथ मंदिर, सीएम योगी ने की बाबा गोरक्षनाथ  पूजा-अर्चना, सीएम ने महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर माथा टेका।

➡️मैनपुरी- कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, कानून के राज का प्रतीक है बदलाव-जयवीर सिंह, प्रदेश में कोई माफिया बख्सा नहीं जाएगा-जयवीर सिंह

➡️आगरा- भीम नगरी हादसे पर अखिलेश ने दुख जताया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जताया दु:ख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

➡️एटा- युवक ने संदिग्ध हालत में खुद को मारी गोली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना कोतवाली नगर के भगीपुर का मामला।

➡️मिर्ज़ापुर- गेहूं की खेत में लगी भीषण आग, 50 बीघा फसल जलकर हुई राख, एचटी लाइन के तार से आग लगने की आशंका, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, अहरौरा के भुड़कुड़ा गांव की घटना।

➡️फर्रुखाबाद- चेयरमैन के गेस्ट हाउस पर चला बुल्डोजर, सपा नेता के अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर, जिला प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराई जमीन, फर्रुखाबाद के कपिल स्थित गेस्ट हाउस का मामला।

➡️गोरखपुर- आयुर्वेद ज्योतिष महासमागम 2022 में मुख्यमंत्री, आयुर्वेद ज्योतिष महासमागम में मुख्यमंत्री योगी, ज्योतिष और आयुर्वेद का गहरा नाता- मुख्यमंत्री, आयुर्वेद और ज्योतिष विशेषज्ञों का स्वागत-CM 

➡️संभल- घर की दीवार पर पाइप लगाने को मारपीट, मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, नखासा थाने के दीपा सराय का मामला।

➡️कुशीनगर- बाढ़ खण्ड कुशीनगर की लापरवाही आई सामने, ठोकर के मरम्मत कार्य में हो रही बड़ी धांधली, नारायणी नदी में बने ठोकर के कार्य में लापरवाही, ठोकर मजबूत करने वाली जगह से निकाल रहे बालू, उसी जगह से बालू निकाल कर बोरी में भरी जा रही, खड्डा क्षेत्र के वीरभार स्थित ठोकर का मामला।

➡️हरदोई- मंत्री एके शर्मा से मिलीं MLA अल्का अर्कवंशी, विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने की मुलाकात, अलका सिंह अर्कवंशी ने एके शर्मा को दिया पत्र, संडीला नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की, ईओ वीरेंद्र प्रताप सिंह को हटाने की मांग की, अधिशाषी अधिकारी की हो चुकी कई शिकायतें।

➡️बागपत- भूमाफिया ने परिवार की जमीन पर किया कब्ज़ा, दबंग भूमाफ़िया ने फर्जी बैनामा कर किया कब्ज़ा, पैतृक संपत्ति पर फर्जी बैनामा कर किया कब्ज़ा, दबंग भूमाफिया ने पीड़ित परिवार को दी धमकी, 24 घंटे में मकान-दुकान खाली करने की धमकी, पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की लगाई गुहार, बिनोली थाना क्षेत्र का मामला।

➡️देवरिया- गेहूं के खेत में मिला युवक का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आसंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, महुआडीह क्षेत्र के चैनपुर गांव का मामला।

➡️कुशीनगर- मिठाई बनाते समय सिलेंडर से लगी आग, भीषण आग से दर्जनों घर जलकर राख, किसी के हताहत होने की खबर नहीं, घरों में रखा सारा सामान जलकर राख, ग्रामीणों और दमकल टीम ने पाया काबू, खड्डा थाना क्षेत्र के लखुई गांव का मामला।

➡️कानपुर- कानपुर में कल भव्य रामोत्सव का आयोजन, निराला नगर रेलवे ग्राउंड में होगा आयोजन, देशव्यापी भव्य रामोत्सव का आयोजन होगा, आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं, करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना, कल शाम 5 बजे से शुरू होगा रामोत्सव कार्यक्रम।

➡️दिल्ली- अजय देवगन के 'रुद्र' सीरीज को लेकर आपत्ति, OTT प्लेटफॉर्म पर रुद्र सीरीज को लेकर आपत्ति, पूर्व सेना अधिकारी अमित कुमार ने जताई आपत्ति, रक्षा मंत्रालय ने आपत्ति पर मामले का लिया संज्ञान, सेना की ओर से NOC नहीं लेने का आरोप लगाया, सरकार ने भी आपत्ति पर जताई सहमति, नोटिस के जवाब में बोले देवगन 'सीरीज काल्पनिक है।'

➡️दिल्ली- AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान, 'एक महीने में पंजाब के लिए बड़े फैसले लिए गए', पंजाब में बिजली बिल माफ किया गया-केजरीवाल, बिजली फ्री करने के फैसले की तारीफ-केजरीवाल, हम लोगों का पैसा नहीं खाते, हम सच्चे हैं-केजरीवाल, हम कट्टर ईमानदार है, देशभक्त हैं- केजरीवाल, कुछ पार्टियां वादों को जुमला कहती हैं- केजरीवाल, 'विपक्षी पार्टियां नहीं चाहती कि भ्रष्ट सिस्टम बदले', 'हम रहे या न रहें भ्रष्ट सिस्टम को खत्म करके l

Post Top Ad