एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 23 फीसदी बढ़ा, - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 16, 2022

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 23 फीसदी बढ़ा,


नई दिल्ली (मानवी मीडिया) प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है। हाल ही में समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में मुनाफ 23 फीसदी उछलकर 10,055.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने शेयर बाजार को बताया है कि मार्च तिमाही में टैक्सेस के लिए 2,989.5 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के बाद उसका शुद्ध लाभ 10,055.2 करोड़ रुपये रहा है।

बैंक ने जनवरी-मार्च 2021 की तिमाही में 8,186.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में एचडीएफसी बैंक की कुल एकल आय भी बढ़कर 41,085.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 38,017.50 करोड़ रुपये रही थी।

इसके अलावा अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय भी 7.3 फीसदी बढ़कर 26,509.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध राजस्व 24,714.10 करोड़ रुपये रहा था। पिछली तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले की तुलना में 10.2 फीसदी बढ़कर 18,872.70 करोड़ रुपये रही।

इसी तरह फंसे कर्जों के मामले में भी एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है। बीती तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध अग्रिम का 0.32 फीसदी रहा जबकि जनवरी-मार्च 2021 में यह अनुपात 0.40 फीसदी रहा था।

बैंक के शेयर का हाल: आखिरी कारोबारी दिन एचडीएफसी बैंक के शेयर 1464.85 रुपए के भाव पर थे। शेयर के भाव में 1.90 फीसदी की गिरावट थी। बैंक का मार्केट कैपिटल 8,12,338 करोड़ रुपए है।

Post Top Ad