आईआईएलएम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के वार्षिकोत्सव जील 2022 , पुरस्कार वितरण के साथ समापन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 12, 2022

आईआईएलएम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के वार्षिकोत्सव जील 2022 , पुरस्कार वितरण के साथ समापन


लखनऊ (
मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईआईएलएम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के 14 वें वार्षिकोत्सव जील 2022 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन गोमतीनगर स्थित आईआईएलएम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के 14 वें वार्षिकोत्सव झील 2022 के द्वितीय चरण के अंतिम दिन दिनांक 12 अप्रैल 2022 को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया‌। इसके साथ ही चार दिवसीय जील 2022 का समापन हो गया। जील 2022 में शहर के 45 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रबंध संस्थानों के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

जील 2022 के अंतिम दिन आईआईएलएम परिसर में चारों ओर उत्साह, उल्लास एवं जश्न का माहौल था। छात्रों के जोश एवं उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल से ही  आईआईएलएम परिसर में छात्रों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते-देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रों के उत्साह एवं शोर से गूंजने लगा। जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता तो दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र अपने कदमों को थिरकने से नहीं रोक पाते थे। यह नजारा देर रात तक चलता रहा।

चार दिवसीय वार्षिकोत्सव जील 2022 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित है। जील 2022 में भाग ले रहे विभिन्न संस्थानों के छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।

जील 2022 के पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष अतिथि  संजय सिंह, सहायक प्रबंधक, प्रशासन, टाईटन कम्पनी, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड एवं आईआईएलएम की निदेशक डॉ नायला रूश्दी व डीन डॉ शीतल शर्मा ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतिम दिन 12 अप्रैल को केमलियान, स्प्लैश आफ कलर रंगोली, सलाद मेकिंग, वर्ल्ड वार्थ,  मार्केथान, स्ट्रीट प्ले, द डांसिंग फीवर एंड ब्रेक द फ्लोर आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

जील में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंग देखने को मिले। छात्रों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो आकाश के सितारे धरती पर उतर आए हों। आईआईएलएम की निदेशक डॉ नायला रूश्दी ने अपने समापन भाषण में जीतने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जील 2022 का सफल आयोजन विभिन्न कालेजों के सहयोग तथा आईआईएलएम के फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों के विशेष प्रयास के कारण ही संभव हो सका। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सहयोग की आशा की।

इस वर्ष जील 2022 के प्रायोजकों में ब्रांड किंग, तनिष्क, शुभम कन्शट्रकसन, संजीवनी हॉस्पिटल, क्रीम बेल आइसक्रीम, फ्रेश स्प्रिंग, फेब्ज प्रोडक्शन, यू एम टी, भूख का बीबीक्यू आदि प्रमुख हैं।

अंत में डॉ शीतल शर्मा, डीन ने सभी प्रायोजकों, प्रतिभागी छात्रों एवं आईआईएलएम के सभी छात्रों,अध्यापकों तथा स्टाफ को उनके सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post Top Ad