(मानवी मीडिया) देश में 10 अप्रैल से 18 साल से ऊपर वाले सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज प्राइवेट अस्पतालों में लगनी शुरू हो जाएगी. लोग किसी भी प्राइवेट अस्पताल में जाकर इस डोज को लगवा सकेंगे. अब इस बूस्टर डोज की कीमत का भी खुलासा हो गया है.
अदार पूनावाला ने बताई कीमत
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने शुक्रवार को बूस्टर डोज की प्राइस के बारे में बताया. पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड के बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपये प्लस टैक्स होगी. 18 साल के ऊपर के लोग अपने आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में जाकर इस डोज को लगवा सकेंगे.
10 अप्रैल से शुरू होगा अभियान
बताते चलें कि देश में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए अब 18 साल से ऊपर वाले लोगों को भी बूस्टर डोज लगाई जाएगी. बूस्टर डोज लगाने का यह अभियान इसी रविवार यानी 10 अप्रैल से शुरू होगा.
दूसरी डोज लगवाने वालों को ही लगेगा टीका
जिन लोगों की उम्र 18 साल से ज्यादा है और कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए हुए 9 महीने हो चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. देश में 15+ एज ग्रुप में से लगभग 96% को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है जबकि लगभग 83 प्रतिशत ने दोनों खुराक ले ली हैं. देश में 6 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन जारी है.