लखनऊ (मानवी मीडिया), प्रभागीय वनाधिकारी,अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 12 अप्रैल 2022 को डी0एफ0ओ0 लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह के निर्देषन में एक स्कूटी नम्बर-यू0पी0-32/एफ0वाई0-8096 से 160 अद्द जीवित कछुवा वन्य जीव बरामद किये गये, आरोपित अभियुक्त स्कूटी में झोला बाधकर तस्करी के लिए ले जा रहा था। तथा पारा से मोहान रोड, काकोरी मोड़ से राजकुमार पुत्र रामचन्द निवासी मुसाहिबगंज ठाकुरगंज को पकडा गया। उक्त वन्य जीव अपराध में क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ रेंज द्वारा वैद्यानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को पुंलिस अभिरक्षा में दिया गया। उक्त कार्यवाही में क्षेत्रीय वन अधिकारी, शहरी रेंज आरिफ जमाल खां, क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ रेंज एस0के0 शर्मा, विनीत प्रकाश श्रीवास्तव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, राजेश, वनविद, रामधीरज, वनरक्षक, दीपक कनौजिया, वनरक्षक मौके पर उपस्थित थे। उक्त समस्त कछुयें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 के शेड्यूल-1 में संरक्षित है, व इसका वैज्ञानिक नाम Indian roofed turtle pangshura tecta के माध्यम से देख-रेख में रखे गये है।