लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा के के सारणी कार्य के निम्न विवरण
्01. *जनपद चंदौली:* थाना धानापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर *गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित व 25000₹ के इनामिया अभियुक्त* लीलधर बिंद निवासी ग्राम किशनपुरा थाना धानापुर जनपद चंदौली को धरांव इंटर कॉलेज थाना धानापुर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.
02. *जनपद रायबरेली:* थाना बछरावां पुलिस द्वारा *थाना बछरावां पर दर्ज धोखाधड़ी व मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम के वांछित व 20000₹ के इनामिया अभियुक्त-* गौरव कुमार मिश्रा निवासी थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.
03. *जनपद अयोध्या:* थाना हैदरगंज क्षेत्रान्तर्गत तकमनीगंज पुल से पछियाना रोड पर ग्राम कटरा स्थित ट्यूबबेल के पास *02 मोटरसाइकिल सवार 03 अभियुक्तगण के साथ हुई मुठभेड में सिपाही के साथ लूट की घटना कारित करने वाले 01 अभियुक्त* आकाश दुबे निवासी शीला का पुरवा पूरब पट्टी थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को *दोनों पैरो में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है.* जबकि 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गये. मुठभेड में बदमाशों की गोली से 01 सिपाही भी घायल हुआ है. *गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा, कारतूस, सिपाही/वादी मुकदमा का पैनकार्ड व एनपीएस कार्ड बरामद किया गया है.*
04. *जनपद गोंडा:* थाना नवाबगंज पुलिस की *शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में गोकशी के मुकदमे में वांछित व 25000₹ का इनामिया बदमाश* सलीम निवासी जगनपुर थाना रौनाही, अयोध्या को *गोली लगने से घायल होकर* गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, गोकशी के उपकरण , 01 बाइक व 01जिन्दा गोवंश बरामद किया गया है.*
05. *जनपद कासगंज:* थाना सहावर पुलिस की ग्राम इसौली नहर पुल के पास *बाइक सवार शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में 25000₹ के इनामिया बदमाश* ईदल उर्फ शीशियां निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है. हत्या लूट आदि के करीब 02 दर्जन मामले पंजीकृत हैं. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.*
06. *जनपद जालौन:* कोतवाली कालपी पुलिस, सर्विलांस सेल व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा *आइपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले 02 अभियुक्तगण* को नोहल्ला रावगंज स्टेशन रोड संस्कृत विद्यालय के सामने वाली गली मे बने मकान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 21 लाख 99 हजार 140 रूपया नकद व 01 एलइडी टीवी सेटअप बाक्स, 03 मोबाइल फोन, रजिस्टर/डायरी इत्यादि बरामद* करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है.
07. *जनपद हरदोई:* थाना मल्लावां पुलिस, सर्विलांस, स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा *मुठभेड़ में 04 शातिर लुटेरों-* राहुल सिंह, रईस, उस्मान रसूल व मनीष प्रताप सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से लूट की 4 किलो 300 ग्राम चांदी, लूट में प्रयुक्त टाटा इंडिगो कार, 02 तमंचे, कारतूस व चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है.*
08. *जनपद बस्ती:* थाना सोनहा पुलिस द्वारा नरखोरिया बाजार से *जाली नोटों का कारोबार करने वाले 02 अभियुक्तगण-* आभास कुमार उर्फ सर्वेन्द्र निवासी ग्राम परसाकुतुब थाना सोनहा जनपद बस्ती व जितेन्द्र कुमार सोनी पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम खैरा थाना सोनहा जनपद बस्ती को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 52,400₹ के जाली करेंसी नोट, 01 लैपटॉप, 01 स्कैनर/ प्रिंटर, 01 मोटरसाइकिल, 18 पेज पर अर्द्धनिर्मित नोट बरामद किये गए हैं.*
09. *जनपद फिरोजाबाद:* साइबर क्राइम सेल व थाना सिरसागंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा *आम जनमानस की इन्श्योरेन्स पॉलिसी से सम्बन्धित डाटा चुराकर व पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर फोन द्वारा धोखाधड़ी करने वाले 07 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तगण-* अमित, दीपू, रोशन, शिवम पाठक, आलोक, अमन व विवेक गिरी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 02 कार, 18 मोबाइल फोन एवं 07 लाख 30 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.*
10. *जनपद फिरोजाबाद:* थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला बरी चौराहा पर स्थित आफाक कबाडे वाले के यहाँ छापा मारकर *अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गैंग के शातिर सदस्य* शारिक निवासी बाईपास नगलाबरी थाना रामगढ फिरोजाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 02 ईको कार के कटे हुये इन्जन, कटी हुई गाड़ियों के पार्ट्स व 9 एमएम के कारतूस बरामद किया गया है.*
11. *जनपद गाजीपुर:* थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर *गैंगस्टर की धारा 14(1) के अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर* मुख्तार अंसारी की माता रबिया खातून के नाम दर्ज महुआ बाग स्थित *भूमि की क्षेत्रफल 811 वर्ग मीटर मूल्य लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपए है की कुर्की की कार्यवाही की है.*