उ00 पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 10, 2022

उ00 पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा के के सारणी कार्य के निम्न विवरण

्01. *जनपद चंदौली:* थाना धानापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर *गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित व 25000₹ के इनामिया अभियुक्त* लीलधर बिंद निवासी ग्राम किशनपुरा थाना धानापुर जनपद चंदौली को धरांव इंटर कॉलेज थाना धानापुर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.

 02. *जनपद रायबरेली:* थाना बछरावां पुलिस द्वारा *थाना बछरावां पर दर्ज धोखाधड़ी व मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम के वांछित व 20000₹ के इनामिया अभियुक्त-* गौरव कुमार मिश्रा निवासी थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.

03. *जनपद अयोध्या:* थाना हैदरगंज क्षेत्रान्तर्गत तकमनीगंज पुल से पछियाना रोड पर ग्राम कटरा स्थित ट्यूबबेल के पास *02 मोटरसाइकिल सवार 03 अभियुक्तगण के साथ हुई मुठभेड में सिपाही के साथ लूट की घटना कारित करने वाले 01 अभियुक्त* आकाश दुबे निवासी शीला का पुरवा पूरब पट्टी थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को *दोनों पैरो में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है.* जबकि 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गये. मुठभेड में बदमाशों की गोली से 01 सिपाही भी घायल हुआ है. *गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा, कारतूस, सिपाही/वादी मुकदमा का पैनकार्ड व एनपीएस कार्ड बरामद किया गया है.*

 04. *जनपद गोंडा:* थाना नवाबगंज पुलिस की *शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में गोकशी के मुकदमे में वांछित व 25000₹ का इनामिया बदमाश* सलीम निवासी जगनपुर थाना रौनाही, अयोध्या को *गोली लगने से घायल होकर* गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, गोकशी के उपकरण , 01 बाइक  व 01जिन्दा गोवंश बरामद किया गया है.*

05. *जनपद कासगंज:* थाना सहावर पुलिस की ग्राम इसौली नहर पुल के पास *बाइक सवार शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में 25000₹ के इनामिया बदमाश* ईदल उर्फ शीशियां निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है. हत्या लूट आदि के करीब 02 दर्जन मामले पंजीकृत हैं. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.*

06. *जनपद जालौन:* कोतवाली कालपी पुलिस, सर्विलांस सेल व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा *आइपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले 02 अभियुक्तगण* को नोहल्ला रावगंज स्टेशन रोड संस्कृत विद्यालय के सामने वाली गली मे बने मकान से गिरफ्तार  करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 21 लाख 99 हजार 140 रूपया नकद व 01 एलइडी टीवी सेटअप बाक्स, 03 मोबाइल फोन, रजिस्टर/डायरी इत्यादि बरामद* करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है.

07. *जनपद हरदोई:* थाना मल्लावां पुलिस, सर्विलांस, स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा *मुठभेड़ में 04 शातिर लुटेरों-* राहुल सिंह, रईस, उस्मान रसूल व मनीष प्रताप सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से लूट की 4 किलो 300 ग्राम चांदी, लूट में प्रयुक्त टाटा इंडिगो कार, 02 तमंचे, कारतूस व चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है.*

08. *जनपद बस्ती:* थाना सोनहा पुलिस द्वारा नरखोरिया बाजार से *जाली नोटों का कारोबार करने वाले 02 अभियुक्तगण-* आभास कुमार उर्फ सर्वेन्द्र निवासी ग्राम परसाकुतुब थाना सोनहा जनपद बस्ती व जितेन्द्र कुमार सोनी पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम खैरा थाना सोनहा जनपद बस्ती को  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 52,400₹ के जाली करेंसी नोट, 01 लैपटॉप, 01 स्कैनर/ प्रिंटर, 01 मोटरसाइकिल, 18 पेज पर अर्द्धनिर्मित नोट बरामद किये गए हैं.* 

09. *जनपद फिरोजाबाद:* साइबर क्राइम सेल व थाना सिरसागंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा *आम जनमानस की इन्श्योरेन्स पॉलिसी से सम्बन्धित डाटा चुराकर व पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर फोन द्वारा धोखाधड़ी करने वाले 07 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तगण-* अमित, दीपू, रोशन, शिवम पाठक, आलोक, अमन व विवेक गिरी  अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 02 कार, 18 मोबाइल फोन एवं 07 लाख 30 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.*

10. *जनपद फिरोजाबाद:* थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला बरी चौराहा पर स्थित आफाक कबाडे वाले के यहाँ छापा मारकर *अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गैंग के शातिर सदस्य* शारिक निवासी बाईपास नगलाबरी थाना रामगढ फिरोजाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 02 ईको कार के कटे हुये इन्जन, कटी हुई गाड़ियों के पार्ट्स व 9 एमएम के कारतूस बरामद किया गया है.*

11. *जनपद गाजीपुर:* थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर *गैंगस्टर की धारा 14(1) के अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर* मुख्तार अंसारी की माता रबिया खातून के नाम दर्ज महुआ बाग स्थित *भूमि की क्षेत्रफल 811 वर्ग मीटर मूल्य लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपए है की कुर्की की कार्यवाही की है.*

Post Top Ad