लखनऊः (मानवी मीडिया)मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम की गतिशीलता को बढ़ाया गया है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आये है। इस निगम द्वारा किये जाने वाले निर्माण कार्यो में और अधिक तेजी लाते हुये उनके समयबद्व निस्तारण पर विशेष बल दिया गया है।
मुख्यमंत्री के कुशल पर्यवेक्षण के कारण ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के टर्न ओवर नें बढ़कर 332.00 करोड़ रूपये कां आंकड़ा प्राप्त करते हुए रिकार्ड ऊचाई को छुआ है, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 मे यह टर्न ओवर मात्र 254.87 करोड़ रूपये का था। इस निगम की स्थापना वर्ष- 1987 से किसी भी वित्तीय वर्ष का यह सबसे अधिक टर्न ओवर था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020-21 के अगस्त माह से यह निगम लगातार लाभ की ओर अग्रसर हुआ है, जो अब निरन्तर बढ़ रहा है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में निगम द्वारा जहां 24.87 करोड़ रूपये की कार्यचालित आय अर्जित की गयी, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में बढ़कर 30.99 करोड़ रूपये हो गई है। उन्होने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष 2021-22 में निगम द्वारा 53 निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया गया है, जिसमें से 45 निर्माण कार्य हस्तगत भी कर दिये गये हैं तथा इनमें से 30 निर्माण कार्यो का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण भी किया जा चुका है।
अपर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम, एच0 आर0 शर्मा ने निगम द्वारा किये गये कार्यो का विस्तृत विवरण देते हुये बताया है कि वर्तमान में निगम द्वारा 153 निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, जिसके लिये 31 मार्च, 2022 तक शासन द्वारा 1291.03 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
शर्मा ने इन सभी 153 प्रचलित निर्माण कार्यो का विस्तृत ब्यौरा देते हुये बताया कि इसमे 30 पूर्व प्रचलित निर्माण कार्यो के अतिरिक्त 29 फायर स्टेशन, 06 चौकियों एवं 18 थानों के आवासीय व अनावासीय भवनो का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
अपर पुलिस महानिदेशक ने यह भी बताया कि इसके अलावा 44 पुलिस लाइन मे 10 महिला हॉस्टल/बैरक (जी़3) के कार्य, 44 पुलिस लाइन में 58 बहुमंजिला भवनों के निर्माण कार्य व जनपद कासगंज के पुलिस लाइन के 02 निर्माण कार्य भी किये जा रहे है।