गोरखपुर (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश में भाजपा को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. रुझानों में पार्टी बहुमत के आंकड़े को भी पार कर गई है. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ही झटके में राष्ट्रीय फलक पर उभर आए हैं. उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के नारे भी सुनाई देने लगे हैं. CM योगी की अगुवाई में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बीच गोरखानाथ मंदिर में जश्न का माहौल है. BJP समर्थक फूलों की होली खेलकर अपनी खुशी बयां कर रहे हैं.
यूपी में फिर चलेगा बुल्डोजर
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से आगे चल रहे हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है. वहीं, गोरखानाथ मंदिर में जुटे योग्य समर्थक उन्हें प्रधानमंत्री बनाएंगे की नारेबाजी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब यूपी में फिर से बुल्डोजर चलेगा. बता दें कि चुनाव पूर्व ऐसी खबरें सामने आई थीं कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व योगी आदित्यनाथ से नाराज है. ऐसी भी आशंका जताई जा रही थी कि अगर यूपी में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहता है, तो योगी पर गाज गिरना तय है. लेकिन एक ही झटके में पूरी तस्वीर बदल गई है.
BJP में मिलेगी योगी को मजबूती
सियासी पंडितों का मानना है कि यूपी की जीत से भाजपा के अंदर योगी को मजबूती मिलेगी. साथ ही उनके विरोधियों को भी समझ आ जाएगा कि योगी जनता के बीच कितने लोकप्रिय हैं. अब तक योगी को BJP नेताओं की वरीयता सूची योगी में आदित्यनाथ को पांचवें पायदान पर बताया जाता रहा है. लेकिन इस जीत के बाद वह पार्टी में नंबर दो बन सकते हैं.
‘जनता जीत रही, गुंडागर्दी हार रही’
वहीं, चुनावी परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता जीत रही है और गुंडागर्दी हार रही है. उधर, भाजपा नेता बृजेश पाठक ने पार्टी के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. से बात करते हुए बृजेश पाठक ने कहा, 'यूपी की जनता ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है.