नई दिल्ली (मानवी मीडिया) शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया. इस नंबर पर लोग व्हाट्सऐप करके भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से जारी मोबाइल नंबर 9501200200 है.
भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही सच्ची श्रद्धांजलि
हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बाद एक बयान में सीएम भगवंत मान ने कहा- आज शहीद दिवस के अवसर पर हम एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं. अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो 9501200200 पर एक ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
मान ने पूरा किया वादा
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 17 मार्च को ऐलान किया था कि उनकी सरकार 23 मार्च को राज्य की भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन जारी करेगी, ताकि लोग भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब कर सकें. मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि वह राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार सुनिश्चित करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मान की घोषणा का स्वागत किया था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया और अब मान तथा उनके (मान के) मंत्री पंजाब में एक ईमानदार सरकार चलाएंगे.
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीदी दिवस के अवसर पर खटकड़ कलां में भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि 'हम आज भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर शुरू कर रहे हैं जहां आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं और हम उस पर कार्रवाई करेंगे