मुख्यमंत्री योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए क्या क्या हो रही है व्यवस्था - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 22, 2022

मुख्यमंत्री योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए क्या क्या हो रही है व्यवस्था


लखनऊ: (मानवी मीडिया)25 मार्च को इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मद्देनज़र प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई, साज-सज्जा एवं लाइटिंग का कार्य नगर निगम प्रशासन द्वारा तेजी से किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ0 रजनीश दुबे ने इकाना स्टेडियम में आज इन तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम में बनाए जा रहे वीआईपी व सामान्य शौचालयों का निरीक्षण किया और इस सिलसिले में सेक्टर वार अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को यह जिम्मेदारी सौंपी कि वह 24 मार्च की शाम तक स्टेडियम को चाकचौबंद करने का काम हर हाल में पूरा कर लेंगे।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि स्टेडियम में 80 शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है जिनमें से 16 वीआईपी शौचालय हैं। इसके अलावा 27 मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है। वीआईपी शौचालय के प्रभारी नगर निगम के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव व सामान्य शौचालयों के प्रभारी स्थानीय निकाय निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ0 अरविंद कुमार राव बनाए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेडियम को 10 ब्लॉकों में बांटा जाए। हर ब्लॉक के लिए एक जोनल अधिकारी बनाया जाए जो यह सुनिश्चित करें कि स्टेडियम के सभी स्टैंड व स्टेडियम के मैदान में बिछाई गईं 27,000 कुर्सियों के आसपास सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य सही तरीके से हो। स्टेडियम परिसर में जल संस्थान पानी के टैंकर्स की व्यवस्था करेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक एवं स्टेडियम से कालीदास मार्ग एवं राजभवन के पूरे रास्ते की साफ-सफाई और साज-सज्जा में कोई कमी न छोड़ी जाए। इकाना स्टेडियम के सामने आने वाले अर्जुनगंज व अहमामऊ के अंडर पास के कॉर्नर पर 105 वर्टिकल गार्डन बनाए जा रहे हैं, इस पर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इनकी संख्या बढ़ाकर 150 कर दी जाए। इसी तरह कालीदास मार्ग चौराहा, विक्रमादित्य मार्ग, वीआईपी गेस्ट हाउस के बाहर अर्जुनगंज ढाल, अहमामऊ व एयरपोर्ट के प्रवेश रास्ते पर 3,000 गमले लगाए जा रहे हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 5,000 करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव ने नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग को एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक रास्ते व चौराहों पर पेड़-पौधों व बिजली के पोलों पर रंगीन झालरें व एलईडी स्ट्रिप लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में लगे श्रमिकों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि नगर निगम का कैटिल कैचिंग विभाग छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का कार्य भी कर रहा है। इसके साथ ही एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक सभी दीवारों को साफ किया जा रहा है। पूरे रास्ते पानी के छिड़काव की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने नगर आयुक्त को ये निर्देश दिए कि उनके अधिकारी व इकाना स्टेडियम प्रशासन के कर्मियों के समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाया जाए।

Post Top Ad