लखनऊ (मानवी मीडिया) राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ने उ0प्र0 सरकार के गठन में अधिकतम युवा विधायकों को सरकार में उनकी भूमिका व भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग किया है।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने नई सरकार को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एक वीडियो जारी कर कहा कि हर वर्ग का भरपूर समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिला है,जिसमे विशेष रूप से कुछ युवा साथी चुनकर आये है,लिहाजा सोने के चम्मच लेकर पैदा होने वाले नौजवानों के ठेकेदारों को मंत्रिमंडल में शामिल के बजाय जमीनी रूप से नौजवानों के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने वाले जो नौजवानों के दुःख दर्द की समझ रखते हो,महसूस करते हो,को ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए।श्री शेखर ने कहा कि राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के जागरूकता का ही असर है कि अधिकतम युवा प्रत्याशी विधायक चुनकर आये है,संगठन युवाओं की भूमिका,भागीदारी, अधिकार,सरंक्षण,संवर्धन एवं सम्मान,स्वाभिमान की रक्षा हेतु दृढ़ संकल्पित है।।युवाओं के मुद्दों पर संगठन अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सजग एवं सकारात्मक रूप से छात्रों, नौजवानों,बेरोजगारों को एक मंच पर एकजुट करने की मुहिम जारी रखेगा।।
Post Top Ad
Tuesday, March 15, 2022
Home
उत्तर प्रदेशः
युवा विधायकों को सरकार में उनकी भूमिका व भागीदारी को सुनिश्चित कर मंत्रिमंडल में शामिल करे::शशांक शेखर सिंह
युवा विधायकों को सरकार में उनकी भूमिका व भागीदारी को सुनिश्चित कर मंत्रिमंडल में शामिल करे::शशांक शेखर सिंह
लखनऊ (मानवी मीडिया) राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ने उ0प्र0 सरकार के गठन में अधिकतम युवा विधायकों को सरकार में उनकी भूमिका व भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग किया है।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने नई सरकार को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एक वीडियो जारी कर कहा कि हर वर्ग का भरपूर समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिला है,जिसमे विशेष रूप से कुछ युवा साथी चुनकर आये है,लिहाजा सोने के चम्मच लेकर पैदा होने वाले नौजवानों के ठेकेदारों को मंत्रिमंडल में शामिल के बजाय जमीनी रूप से नौजवानों के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने वाले जो नौजवानों के दुःख दर्द की समझ रखते हो,महसूस करते हो,को ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए।श्री शेखर ने कहा कि राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के जागरूकता का ही असर है कि अधिकतम युवा प्रत्याशी विधायक चुनकर आये है,संगठन युवाओं की भूमिका,भागीदारी, अधिकार,सरंक्षण,संवर्धन एवं सम्मान,स्वाभिमान की रक्षा हेतु दृढ़ संकल्पित है।।युवाओं के मुद्दों पर संगठन अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सजग एवं सकारात्मक रूप से छात्रों, नौजवानों,बेरोजगारों को एक मंच पर एकजुट करने की मुहिम जारी रखेगा।।
Tags
# उत्तर प्रदेशः
About Manvi media
उत्तर प्रदेशः
Tags
उत्तर प्रदेशः
Post Top Ad
Author Details
.