नई दिल्ली (मानवी मीडिया) जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नई साजिश का पर्दाफाश हुआ है. खुफिया एजेंसी के अलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 12 आतंकवादी कश्मीर में घुसपैठ कर चुके हैं. देश की सीमा में मौजूद ये सभी 12 आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के हैं. सूत्रों के मुताबिक विदेशी आतंकवादी जुमागुंड के जंगलों यानी केरन सेक्टर के रास्ते 2 अलग-अलग बैच में 13 और 14 फरवरी 2022 को भारत की सीमा में दाखिल हुए थे.
'सोपोर और बांदीपुरा पहुंचे आतंकी'
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक विदेशी मूल के ये आतंकी सोपोर और बांदीपुरा इलाके में छिपे हो सकते हैं. इन 12 आतंकियों के पास सेटेलाइट फोन मौजूद हैं साथ ही साथ इनके पास हैंड ग्रेनेड भी मौजूद हैं. खुफिया एजेंसियों ने ये खुलासा भी किया है की पुलवामा का रहने वाला आतंकी कैसर अहमद डार और विदेशी आतंकी अबु साद जो पुलवामा में छिपे हुए थे ये दोनों भी 21 फरवरी को सोपोर इलाके में पहुंचे थे.
इस इनपुट के बाद सभी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. भारतीय सेना, अन्य सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस सभी पहले की तरह पूरे समन्वय के साथ पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.