अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सड़क पर महिलो की सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 8, 2022

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सड़क पर महिलो की सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम


लखनऊ (मानवी मीडिया)शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट व शिया पग कॉलेज - NSS  द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सड़क पर महिलो की सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  आयोजन  की मुख्या अतिथि श्रीमती डॉ समीना सैफी - गर्ल्स इंचार्ज शिया पि जी कॉलेज, मुख्या वक्त Asian कल्चर - श्रीमती डॉ सीमा राणा हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट, विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉ नूरीन सैफी रही।  कला प्रतियोगिता में १५० से अधिक बच्चो ने भाग लिया।  कार्यक्रम में महिलाओ की सड़क पर होने वाली समस्याओ पर चर्चा की गयी व मुख्या अतिथि श्रीमती डॉ समीना सैफी - गर्ल्स इंचार्ज शिया पि जी कॉलेज, मुख्या वक्त Asian कल्चर - श्रीमती डॉ सीमा राणा हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट ने  अपने विचार वियक्त किये और वह उपस्थित लड़कियों को प्रेरणा दी।  NSs की ओर से श्री अरमान तक़वी, श्री अजीत सिंह, श्री गौरव बाजपाई , श्री आकाश वर्मा भी उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया जिसमें पहला स्थान श्री अभिषेक शर्मा, दूसरा स्थान कुमारी रूपले यादव ओर तीसरा स्थान मुजीब अली को मिला व कुमारी अज़रा सईद ओर श्री अली अख्तर को सांत्वना पुरुस्कार मिला। 

शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से अनवारुल अब्बासी ने कुशलपूर्वक पूर्ण करवाया ।  हीरो मोटो कॉर्प की ओर से श्री विवेक सहगल - जोनल सेफ्टी अफसर ने भी बच्चो को सुरक्षा हेतु जागरूक कराया व सुमित मिश्रा ओर पंकज शर्मा ने सड़क सुरक्षा पर एक प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता कराई। 

Post Top Ad