कर्मचारी की मौत पर बैंक के सीईओ ने परिजनों को भेजी ऐसी मदद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 18, 2022

कर्मचारी की मौत पर बैंक के सीईओ ने परिजनों को भेजी ऐसी मदद


नई दिल्‍ली (मानवी मीडिया कर्मचारी के मौत पर कंपनियां उसके परिवार को कुछ आर्थिक मदद देती हैं. कई बार कंपनी के अधिकारी हद से आगे जाकर भी मदद करते हैं. लेकिन आईडीएफसी फर्स्ट बैंक  के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन  ने अपने मृतक कर्मचारी के परिजनों को ऐसी मदद दी है किलोग उनकी दरियादिली की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. 

दे दिए 2 करोड़ रुपये के शेयर 

इकॉनॉमिक्‍स टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक सीईओ वी वैद्यनाथन ने अपने एक कर्मचारी के निधन के बाद उसके परिवार की मदद करते हुए अपने 5 लाख शेयर दे दिए. इन शेयरों  की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी साझा की है. बैंक ने कहा है कि एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन अपनी उदारता के लिए मशहूर हैं. एक बार फिर उन्‍होंने एक मृतक सहयोगी के परिवार की मदद करने का फैसला किया. इसके तहत उन्‍होंने पास रखे बैंक के 5 लाख शेयर मृतक के सहयोगियों को दे दिए, जिनकी मौजूदा कीमत 2.1 करोड़ रुपये से अधिक है.

पहले भी दिखा चुके हैं दरियादिली 

वी वैद्यनाथन इससे पहले भी कई मौकों पर अपने कर्मचारियों, ट्रेनर, घरेलू सहायकों और ड्राइवरों की मदद करके चर्चा में आ चुके हैं. कभी वे उन्‍हें कार या घर खरीदने में मदद कर चुके हैं तो कभी उनके बच्‍चों की पढ़ाई और वित्‍तीय सुरक्षा के लिए तोहफे के रूप में शेयर दे चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैद्यनाथन अब तक अपने कर्मचारियों की मदद के लिए 9 लाख से ज्‍यादा शेयर गिफ्ट कर चुके हैं, जिनकी कीमत 3.95 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.

Post Top Ad