बाइक पर निकले एसपी, दारोगा ने रोककर मांग ली घूस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 14, 2022

बाइक पर निकले एसपी, दारोगा ने रोककर मांग ली घूस


नई दिल्ली (मानवी मीडियाफिल्म 'गंगाजल' के एक सीन में दिखाया जाता है कि किस तरह जिले के एसपी से ही इलाके की पुलिस घूस मांगती है. कुछ ऐसा ही माजरा बिहार के शेखपुरा जिले में देखने को मिला जहां जिले के एसपी से ही दारोगा घूस मांग बैठा. 

एसपी से घूस की कर दी मांग 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  शेखपुरा में वाहन चालकों से एक दारोगा रणवीर प्रसाद अवैध वसूली कर रहा था. उसी समय वहां से जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा बाइक पर बैठकर निकले. उन्होंने उस समय सामान्य कपड़े पहने हुए थे. अवैध वसूली में व्यस्त दारोगा ने जब एसपी को रोका को तो वह भी चौंक गए. उन्होंने दारोगा को तत्काल सस्पेंड कर दिया. 

शिकायत मिलने पर चेक करने बाइक से निकले थे एसपी 

दरअसल, चांदी पहाड़ से पत्थर और डस्टर लेकर निकलने वाले वाहनों से ये दारोगा लगातार अवैध वसूली कर रहा था. इस बारे में एसपी से शिकायत हुई थी. दारोगा बाइक सवारों को पुलिस की धौंस दिखाकर 100-50 रुपये वसूल लेता था. शिकायत मिलने के बाद एसपी खुद दरोगा की करतूत देखने के लिए बाइक से निकल पड़े.

बिना वर्दी के आम लोगों की तरह निकले थे एसपी 

उसके बाद दरोगा को पकड़ने के लिए एसपी कार्तिकेय शर्मा खुद बिना वर्दी के आम लोगों की तरह बाइक चलाकर पहुंचे थे. दारोगा रणवीर प्रसाद ने अपनी आदत के मुताबिक बाइक रोकी और पैसे की मांग करने लगा. दारोगा ने एसपी की बाइक को हाथ देकर रोका और वसूली के लिए हाथ बढ़ाया. इसके बाद एसपी ने दारोगा को तत्काल सस्पेंड कर दिया. 

Post Top Ad