इस्लामाबाद (मानवी मीडिया) पाकिस्तान की सरकार पर इन दिनों संकट के बादल छाए हुए हैं. ऐसे में एक ओर इमरान खान को PM की कुर्सी बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने उन्हें झटका दे दिया है.
इमरान पर 50 हजार का जुर्माना
बता दें कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करके खैबर पख्तूनख्वा इलाके की स्वात (Swat) घाटी में रैली करने पर लगाया गया है. यहां पर 31 मार्च को स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं.
पीएम के अलावा अन्य 5 लोगों पर भी लगाया गया जुर्माना
पाकिस्तान के मशहूर समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक इमरान के अलावा 5 और लोगों पर यह जुर्माना लगाया गया है. इन लोगों में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, केंद्रीय संचार मंत्री मुराद सईद, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान, प्रांतीय मंत्री डॉ. अमजद अली और मोहीबुल्ला शामिल हैं. आरोप है कि इन लोगों ने आयोग की चेतावनी के बावजूद 16 मार्च को स्वात घाटी में चुनावी रैली की थी.
PM कर रहे नियमों का उल्लंघन
गौरतलब है कि PM इमरान खान को चुनाव आयोग ने रैली न करने का नोटिस तक जारी किया था. इस नोटिस के बावजूद भी उन्होंने स्वात (Swat) घाटी में रैली को संबोधित किया. दरअसल पाकिस्तान चुनाव आयोग की नई आचार संहिता के अनुसार, सार्वजनिक पद पर आसीन कोई भी व्यक्ति उन जिलों का दौरा नहीं कर सकता जहां चुनाव हो रहे हैं. खैबर पख्तूनख्वा में स्थानीय निकाय चुनाव का दूसरा चरण 31 मार्च को होना है. इसी को लेकर आयोग द्वारा पदाधिकारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं.