बदायूं (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भाजपा के अति उत्साही कार्यकर्ताओं ने राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की सफलता का जश्न मनाने के लिए साइकिल की एक कतार को बुलडोजर से कुचल दिया। जहां साइकिल समाजवादी पार्टी (सपा) का चुनाव चिह्न् है, वहीं बुलडोजर माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभियान का पर्याय बन गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने अपनी चुनावी सभाओं में कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी सपा की साइकिल पर बुलडोजर चलाएगी।
जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है।
एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, हम बेहद खुश हैं कि सपा चुनाव हार गई है और स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेता चुनाव हार गए हैं। जिन लोगों ने भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा है, उन्हें करारा जवाब मिला है। भाजपा की जीत ने साबित कर दिया है कि जनता एक ईमानदार सरकार चाहती है।
एक अन्य भाजपा नेता ने कहा कि बुलडोजर बाबा (एक ऐसा नाम जिसे अब योगी के नाम से जाना जाता है) माफियाओं के महलों को ध्वस्त करते रहेंगे। योगी की जीत का मतलब है कि राज्य में कभी भी गुंडे नहीं लौट पाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने पहले कहा था कि एक्सप्रेस-वे और हाईवे बनाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है और साथ ही माफिया को कुचलने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है।