अंबाला (मानवी मीडिया) बीती 26 फरवरी को राज्यस्तरीय 19 साल की एथलीट का शव अंबाला दिल्ली रेल मार्ग पर मिला था जिसे पुलिस ने हादसा मानकर कार्रवाई की. कुछ दिन बाद एथलीट के घर से सुसाइड नोट मिला तो खुलासा हुआ कि किरण ने आत्महत्या अपने कोच से तंग आकर की थी. सुसाइड नोट में लगाये गए आरोपों के अनुसार कोच एथलीट को ब्लैकमेल कर उसका इस्तेमाल कर रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मौत के कुछ दिनों बाद मिला सुसाइड नोट
अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर अंबाला के गांव मोहड़ी की रहने वाली एक 19 वर्षीया एथलीट का शव मिला जिसे पुलिस व परिजनों ने शुरुआत में हादसा माना लेकिन मृतका एथलीट किरण के घर से कुछ दिन बाद सुसाइड नोट मिला जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ.
तस्वीरों के आधार पर कर रहा था ब्लैकमेल
सुसाइड नोट से पता चला कि किरण को उसका कोच परेशान कर रहा था. उसके पास एथलीट किरण की कुछ तस्वीरें थी जिसको लेकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसी से परेशान हो किरण ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.
कोच ने एथलीट के साथ किया गलत काम
मृतका के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी 19 साल की थी और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह गांव के ही स्टेडियम में दौड़ लगाने की प्रैक्टिस किया करती थी जहां पर उसके कोच प्रिंस ने उस से गलत काम किया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. इससे तंग आकर उसने 26 फरवरी को ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. उन्होंने कहा कि हमें इस बात का बाद में घर में मिले सुसाइड नोट से पता लगा. हमने तुरंत पुलिस को इस बारे में अवगत कराया. पुलिस ने प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
वहीं, इस बारे में जब जीआरपी थाना के एसएचओ धर्मवीर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 26 तारीख को 19 वर्षीय लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. उसका पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया था लेकिन बाद में उसके परिजन एक सुसाइड नोट लेकर हमारे पास आए जिस की तफ्तीश करने के बाद प्रिंस नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है जहां से उस को रिमांड पर लिया जाएगा जिससे आगे की तफ्तीश हो सके.