लखनऊ (मानवी मीडिया) हाल ही में आए चुनाव नतीजों में सपा को मिली हार के बाद अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें अखिलेश अपने पिता के पैर छू रहे हैं. इसके बाद मुलायम सिंह (नेता जी) ने योगी की पीठ थपथपाते हुए कहा कि 'अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई.'
पार्टी कार्यालय में हुई पिता-बेटे की मुलाकात
सपा प्रमुख और सपा संस्थापक की यह मुलाकात लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में हुई. मुलायम सिंह यादव अखिलेश से मिलने खुद सपा कार्यालय पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया.
पैर छूकर लिया आर्शीवाद
मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. अखिलेश को देखते ही मुलायम सिंह यादव ने कहा, बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई. बता दें कि 10 मार्च को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद पहली बार मुलायम सिंह यादव आज सपा दफ्तर पहुंचे.
नई ऊर्जा से लड़ने का आशीर्वाद
बेटे से मुलाकात के दौरान मुलायम सिंह यादव ने नई उर्जा और उत्साह के साथ लड़ने को कहा. इस दौरान सहारनपुर देहात से नवनिर्वाचित विधायक आशु मलिक भी साथ में मौजूद रहे.
सत्ता में आने में नाकाम रही सपा
गौरतलब है कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 273 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में वापसी कर ली है. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है. अगर सिर्फ सपा की बात करें तो कई बड़े दावों और वादों के बावजूद सपा को 111 सीटें ही मिलीं.
अखिलेश ने बुलाई नवनिर्वाचित सपा विधायकों की बैठक
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने 21 मार्च को 11 बजे से सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक बुलाई है. अखिलेश की ओर से सभी नवनिर्वाचित विधायकों से तय तिथि और समय पर विधायक दल की बैठक के लिए लखनऊ स्थित सपा के दफ्तर पहुंचने के लिए कहा गया है. इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर UP के चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जनादेश स्वीकार किया था और कहा था कि जनता ने हमारी सीटें ढाई गुना बढ़ा दी हैं. उन्होंने जनादेश को स्वीकार करते हुए जनता का आभार जताया था.