कोलकाता (मानवी मीडिया ) पश्चिम बंगाल सरकार के एक नए आदेश के मुताबिक अब राज्य के सरकारी स्कूलों का ड्रेस कोड बदल दिया गया है। नई यूनिफॉर्म नीले और सफेद रंग की होगी। इतना ही नहीं इस यूनिफॉर्म पर बिस्वा बांग्ला का लोगो भी बना होगा। इस लोगो को खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डिजाइन किया है। इस आदेश के बाद राज्य के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों की वर्दी एक समान होगी।
दरअसल, आधिकारिक आदेश के अनुसार राज्य के एमएसएमई विभाग को नए डिजाइन किए गए स्कूल यूनिफॉर्म की आपूर्ति के लिए तैयार किया गया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने जिलाधिकारियों से कहा कि वे स्कूल की वर्दी को लेकर निर्देशों का पालन करने के बारे में सरकारी स्कूलों से संवाद करें। एक नोटिस में कहा गया है कि एमएसएमई के तहत आने वाले स्वयं सहायता समूह इन रंगों की वर्दी, लोगो, स्कूल बैग और जूते तैयार करेंगे।
जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि एसएचजी द्वारा निर्दिष्ट मानदंडों, रंग और डिजाइन के अनुसार वर्दी, बैग और जूते का निर्माण पूरा होने के बाद इन्हें लागू किया जाएगा। हालांकि तब तक मौजूदा वर्दी का इस्तेमाल जारी रहेगा। आदेश के मुताबिक प्री प्राइमरी से आठवीं तक के लड़के सफेद शर्ट और नेवी ब्लू पैंट पहनेंगे, जबकि लड़कियां नेवी ब्लू फ्रॉक और सलवार कमीज के साथ सफेद शर्ट पहनेंगी।
इसमें प्री प्राइमरी से कक्षा आठवीं तक के लड़कों को एक हाफ पैंट और एक फुल शर्ट मिलेगी। प्री प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक की लड़कियों को शर्ट और ट्यूनिक फ्रॉक के दो सेट मिलेंगे। तीन से पांचवीं तक की लड़कियों को शर्ट और स्कर्ट के दो सेट दिए जाएंगे, जबकि कक्षा छह से आठवीं तक सलवार और कमीज के दुपट्टा दिया जाएगा। इनके भी दो सेट दिए जाएंगे।
इसके अलावा लड़के और लड़कियों की शर्ट की जेब पर बिस्वा बांग्ला का लोगो लगा होगा। छात्रों को जो स्कूल बैग दिए जाएंगे उन पर भी बिस्वा बांग्ला का लोगो होगा। बताया जा रहा कि इस ड्रेस और लोगो का डिजाइन खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है। जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार का लोगो भी बिस्वा बांग्ला ही है।