लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने रूझानों में बहुमत हासिल करने के बाद नतीजे सामने आने लगे हैं. उत्तर प्रदेश में कई बड़े नेताओं ने जीत हासिल कर ली है. नोएडा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह ने रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बाद इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसे आज तक कोई भी विधायक नहीं कर सकता.
भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह ने 1 लाख 79 हजार वोटों से जीत हासिल कर लोगों को चौंकाया. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की अब तक कि सबसे बड़ी जीत है. फिलहाल, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आधिकारिक जीत दर्ज होना बाकी है. पंकज सिंह को 1,79,910 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी रहे. उन्हें 42 हजार 376 वोट मिले. जबकि तीसरे स्थान पर बहुजन समाजवादी पार्टी के कृपा राम शर्मा रहे.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को 260 से ज्यादा सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 135 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. रुझानों में बसपा और कांग्रेस पार्टी की हालत नाजुक दिखाई दे रही है. बसपा को एक जबकि कांग्रेस को दो सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. यूपी के कुल 403 सीटों के रुझान आ चुके हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
पंकज सिंह बीजेपी के विधायक हैं, वो यहां दोबारा विधायक बनने जा रहे हैं. नोएडा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पंकज सिंह सुबह से ही लगातार बढ़त बनाए हुए थे. नोएडा सीट पर उनका मुकाबला सपा के सुनील चौधरी और कांग्रेस की उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक के साथ था. यूपी विधानसभा चुनाव के पहले फेज के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले में 10 फरवरी को वोटिंग हुई थी