हरकत में आया योगी का बुलडोजर, गैंगस्टर फरार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 15, 2022

हरकत में आया योगी का बुलडोजर, गैंगस्टर फरार


लखनऊ (मानवी मीडियाउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अब मशहूर बुलडोजर फिर से सक्रिय हो गया है. बुलडोजर ने मंगलवार को फरार गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की अवैध फैक्ट्री व बाजार को तोड़कर अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराया. पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी मंगलवार सुबह मेरठ के टीवी नगर इलाके के जगन्नाथपुरी में बुलडोजर से पहुंचे और उस पार्क को खाली कराया जिस पर बद्दो और उसके आदमियों का अवैध कब्जा था.

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

मेरठ पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'धीरे-धीरे भू-माफियाओं ने उस पर कब्जा कर लिया और रेणु गुप्ता के नाम से एक इमारत बना ली. मेरठ विकास प्राधिकरण ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए विध्वंस का आदेश दिया.' इससे पहले भी मेरठ पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण ने बदन सिंह बद्दो के करोड़ों रुपये के भवनों को भी गिराया था.

फरार है माफिया बदन सिंह बद्दो

पश्चिम उत्तर प्रदेश की माफियाओं की लिस्ट में बदन सिंह बद्दो का भी नाम है. फरार चल रहे कुख्यात बदन सिंह बद्दो पर कई जगहों पर जमीन कब्जाने का आरोप है. अब बदन सिंह बद्दो की कुंडली योगी सरकार खंगाल रहे है. उसके हर अवैध कब्जे को ढहाया जा रहा है. बता दें कि बदन सिंह बद्दो ने अपने नाम से ज्यादा दूसरों के नामों पर अपनी अवैध इमारतें खड़ी की हैं. 

ढाई लाख का है इनामी

बदन सिंह बद्दो पुलिस हिरासत से भागा था. फरार होने के बाद उसपर ढाई लाख के इनाम का ऐलान किया गया था. बदन सिंह बद्दो ने सरकारी पार्क तक को नहीं छोड़ा. बद्दो पर सरकारी पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे बेचने का भी आरोप है. पार्कों की जमीन पर कब्जा कर उसने अवैध फैक्ट्री और मकान खड़े कर दिए. 

ढाई बीघा जमीन से हटा अवैध कब्जा

सरकार के एक्शन मोड में आते ही मेरठ विकास प्राधिकरण ने आरोपी के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया है. बद्दो के ढाई बीघा जमीन पर फैले अवैध कब्जे को को मंगलवार को मुक्त कराया गया. बदन सिंह बद्दो का नाम अवैध शराब के कारोबार के लिए भी बदनाम है. कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो मेरठ पुलिस की हिरासत से भागा था और अब भी फरारी काट रहा है.


Post Top Ad