मुंबई (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजनीति में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बन कर योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक विजय पायी है. इतिहास बनाने का यह सिलसिला योगी जारी रखें. उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि योगीजी उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाएं”, ऐसे शब्दों में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने योगी आदित्यनाथ व सभी भाजपाईयों को जीत की बधाई दी.
उत्तर प्रदेश के साथ अन्य चार राज्यों
के मतदान अभियान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्यक्ष सहभागी हो कर जो
अभूतपूर्व नेतृत्व दिया, उस के लिए राम नाईक ने उनको धन्यवाद दिया.
पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने याद
दिलाया कि जब वें 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में आए थे तभी उन्होंने कहा था कि चाहे
लोकसभा का 2014 का चुनाव यां चाहे 2017 के विधानसभा चुनाव हो यां 2019 के लोकसभा
यां फिर 2021 के जिला पंचायत चुनाव उनके परिणामों से स्पष्ट है कि अब उत्तर प्रदेश
की जनता ने जाति को देखकर मतदान करने की अपनी परंपरागत पद्धति में सकारात्मक
परिवर्तन किया है. आज 2022 को विधानसभा
चुनाव परिणामों ने यह बात फिरसे साबित कर दी है.
इस परिवर्तन से राम नाईक विशेष प्रसन्न है.
श्री नाईक ने कहा कि 2014 से 2019 तक मैंने उत्तर प्रदेश के करीब से देखा है. अब भी आम जनता से मैं संपर्क में हूं. इसीलिए राजयोगी को ही जनता फिर से चुनेगी इसमें संदेह नहीं था. वही हुआ भी. उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास के कारण योगी आदित्यनाथ को यह जीत दुबारा हासिल हुई है. मुझे भरौसा है कि जनता का विश्वास योगी जी सार्थ करेंगे. अब इस कार्यकाल में वें उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश कर दिखाएंगे.
पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने पूर्व
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी सशक्त विपक्ष बनने पर बधाई दी. नाईक ने कहां कि जनतंत्र में जब विपक्ष भी
सशक्त हो तब अधिक अच्छा कार्य होता है.
अपनी सीटें बढ़ने से अब यह समाजवादी पार्टी का भी दायित्व रहेगा कि वह जनतांत्रिक
तरीके से विधिमंडल का अधिक से अधिक काम होता रहे यह देखें. निर्भयता से मतदान करनेवाले उत्तर प्रदेश के
सभी मतदाताओं का भी राम नाईक ने अभिनंदन कर उन्हें सुशासन के लिए शुभकामनाएं
दी है.