नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- लोकसभा में केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमने 8 सीटर तक के व्हीकल्स में 6 एयर बैग होने जरूरी कर दिए हैं। इससे ऑटोमोबाइल उद्योग ने खर्च बढ़ने की शिकायत की, लेकिन हम गरीब उपभोक्ताओं के जीवन की कीमत पर अमीरों को सुरक्षा नहीं दे सकते। नितिन गडकरी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि दिसंबर 2024 तक भारत की सड़के अमेरिका जैसी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि भारत को समृद्ध बनाने के लिए मैं सुनिश्चित करता हूं कि दिसंबर 2024 से पहले भारत का सड़क ढांचा अमेरिका जैसा हो जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने आगे कहा कि अमेरिकी सड़कें अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका अमीर है लेकिन अमेरिका अमीर है क्योंकि अमेरिकी सड़कें अच्छी हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि सरकार आने वाले 3 महीनों में देश में टोल प्लाजा की संख्या कम करने जा रही है और 60 किलोमीटर के दायरे में केवल एक टोल प्लाजा काम करेगा। नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 3 महीने में 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले अन्य टोल प्लाजा बंद कर दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, टोल प्लाजा के पास रहने वालों को टोल नहीं देना होगा, उन्हें पास जारी किया जाएगा। इससे हाईवे पर सफर करने वालों की जेब को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को टोल देकर हाईवे पर सफर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।